scriptराजस्थान में यहां दो महिला स्वीपर, कांस्टेबल, मां- बेटे, पति-पत्नी सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप | including 2 sweeper 24 corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

राजस्थान में यहां दो महिला स्वीपर, कांस्टेबल, मां- बेटे, पति-पत्नी सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

राजस्थान के सीकर जिले में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर चढ़ा। जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिनमें दो संविदा पर कार्यरत स्वीपर हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 590 हो गई है।

सीकरJul 02, 2020 / 09:59 pm

Sachin

राजस्थान में यहां दो महिला स्वीपर, कांस्टेबल, मां- बेटे, पति-पत्नी सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

राजस्थान में यहां दो महिला स्वीपर, कांस्टेबल, मां- बेटे, पति-पत्नी सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर चढ़ा। जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिनमें दो संविदा पर कार्यरत स्वीपर हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 590 हो गई है। जिनमें से 487 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 97 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 449 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


कांस्टेबल, पति- पत्नी व दो महिला स्वीपर संक्रमित


सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 27 के तोदी नगर में 68 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जो हाइपरटेंशन से पीडि़त है। इसके अलावा श्रीमाधोपुर के महरोली गांव के वार्ड चार में 35 व 50 वर्षीय दो महिला संक्रमित मिली है। दोनों महरोली सीएचसी में संविदा पर स्वीपर पद पर कार्यरत हैं। वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के अरणिया गांव का 28 वर्षीय दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल तथा महारोली के वार्ड पांच में 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, नीमकाथाना के छापर गांव में हरियाणा के रेवाड़ी से आई 37 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बेटा, 48 वर्षीय व्यक्ति और 42 वर्षीय उसकी पत्नी और 22 वर्षीय बेटा तथा दिल्ली से आया 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जोहडली की ढाणी में हरियाणा के महेंद्रगढ से आया 23 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय उसकी पत्नी तथा 31 व 43 वर्षीय दो शख्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

गोविन्दपुरा में पति पत्नी व बाप बेटे सहित 7 पॉजिटिव


खंडेला में कोरोना का कहर बरकरार है। ब्लॉक के गोविन्दपुरा में पति पत्नी व बाप बेटे सहित 7 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सोला में एक महिला सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नरेश पारीक ने बताया कि ब्लॉक के गोविन्दपुरा में 49 वर्षीय एक शख्स व उसके 22 वर्षीय बेटे तथा 25 वर्षीय व्यक्ति व 23 वर्षीय उसकी पत्नी के अलावा 42 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा 23 व 25 वर्षीय अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों युवक 28 जून को मध्य प्रदेश से आये थे। इनके अलावा सोला गांव के भी दो जनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक 58 वर्षीय महिला तथा दूसरा 16 वर्षीय किशोर है।

Home / Sikar / राजस्थान में यहां दो महिला स्वीपर, कांस्टेबल, मां- बेटे, पति-पत्नी सहित 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो