सीकरPublished: Feb 22, 2018 09:05:56 pm
vishwanath saini
हजारों किसान विधानसभा घेराव के लिए जयपुर जा रहे थे। रामू का बास के पास पुलिस ने किसानों को रोक लिया। जयपुर कूच नहीं करने दिया तो वे आक्रोशित हो गए
सीकर. विधानसभा घेराव करने जा रहे सीकर समेत अन्य जिलों के किसानों ने जयपुर-सीकर हाइवे पर सीकर के नजदीक रामू का बास तिराहे को घेरा रखा है। इससे तिराहे पर बड़ा जाम लग गया है। जाम में 250 बसों समेत सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इनमें हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण जयपुर , सीकर, बीकानेर , चूरू और झुंझुनूं जिले के हजारों यात्री जाम से प्रभावित हो रहे हैं।