scriptजयपुर की बेटियों ने तो जैसलमेर के बेटों ने लहराया परचम | Jaipur's daughters, Jaisalmer's sons won championship | Patrika News
सीकर

जयपुर की बेटियों ने तो जैसलमेर के बेटों ने लहराया परचम

70 वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन

सीकरMay 20, 2019 / 06:05 pm

Vinod Chauhan

sikar local news

जयपुर की बेटियों ने तो जैसलमेर के बेटों ने लहराया परचम


सीकर.

राजस्थान बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में सीकर जिला बास्केटबॉल संघ, दूजोद क्लब व दूजोद गांववासियों के सहयोग से हो रही 70 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। शाम को बालक वर्ग को पहला फाइनल मुकाबला जयपुर व जैसलेमर एकेडमी के बीच खेला गया। जैसलमेर एकेडमी ने जयपुर को मात देकर खिताब जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला जयपुर एकेडमी व जयपुर के मध्य हुआ। जयपुर एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में जयपुर को करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह युवा, खेल, उद्यमिता स्वतंत्र प्रभार, कौशल नियोजन, परिवहन, सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर खेल मंत्री चांदना ने कहा कि खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रतिभावान खिलाड़ी को ही आगे बढऩे का मौका मिलना चाहिए। राज्य सरकार खेल एवं खिलाडिय़ों को लेकर काफी संवेदनशील है। खिलाडिय़ों के लिए खेल विचार एवं स्कॉरलरशिप जैसी योजनाएं लागू करने को लेकर प्रयासरत है। अध्यक्षता राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, जीएसटी अधीक्षक अक्षय शर्मा, पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, भारतीय बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष व राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल, जितेन्द्र सिंह कारंगा, राजस्थान हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह, चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, महासचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत, पीटर ड्रेसा, जिला खेल अधिकारी सुब्रत सैन, पूर्व ओलंपियन जोरावर सिंह, अन्तरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान अली गौड़, वीरेन्द्र सिंह पंवार, विक्रम सिंह वाहिदपुरा आदि ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र विक्रम सिंह शेखावत ने प्रतिवेदन पेश किया। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद अयूब खां ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के तत्वावधान में बिहार बास्केटबॉल संघ की ओर से पटना (बिहार) में 21 से 27 सितंबर तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालक व बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष करणसिंह शेखावत, आयकर विभाग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पूर्णसिंह शेखावत, पूर्व जिला खेल अधिकारी भंवरसिंह शेखावत, संतोष चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Home / Sikar / जयपुर की बेटियों ने तो जैसलमेर के बेटों ने लहराया परचम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो