scriptKhatushyamji Fair: दिल्ली, कोलकाता व बैंगलूरू के फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार, चौथे दिन भी जारी श्रद्धालुओं का रैला | Khatushyamji Fair: Shyam Baba's decoration is being done with flowers | Patrika News
सीकर

Khatushyamji Fair: दिल्ली, कोलकाता व बैंगलूरू के फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार, चौथे दिन भी जारी श्रद्धालुओं का रैला

Khatushyamji Fair 2022: सीकर/खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी का मेला रफ्ता- रफ्ता रफ्तार पकडऩे लगा है।

सीकरMar 09, 2022 / 12:03 pm

Sachin

Khatushyamji Fair: दिल्ली, कोलकाता व बैंगलूरू के फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार, चौथे दिन भी जारी श्रद्धालुओं का रैला

Khatushyamji Fair: दिल्ली, कोलकाता व बैंगलूरू के फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार, चौथे दिन भी जारी श्रद्धालुओं का रैला

Khatushyamji Fair: सीकर/खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी का मेला रफ्ता- रफ्ता रफ्तार पकडऩे लगा है। देशभर से मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या यहां दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी मेले में हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, रात तक ये आंकड़ा लाखों में पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालु भक्ति की मस्ती में सराबोर नाचते- गाते व रंग- गुलाल उड़ाते हुए बाबा श्याम के दरबार पहुंच रहे हैं। इस बीच बाबा श्याम का नित्य श्रृंगार श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। जिसके लिए खाटू के मधुबन के अलावा कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू से विभिन्न रंगों व खुशबू के फूल पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी ऐसे ही केसरी, लाल, बैंगनी, सफेद व नीले फूलों से बाबा श्याम को अनूठा श्रृंगार किया गया है। जो देखते ही दिल में समा रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि दूर राज्यों से आने वाले फूल दिल्ली तक हवाई मार्ग से और उसके बाद सडक़ मार्ग से आ रहे है। इन फूलों को गजरे मे पिरोने का काम बंगाल से आए विशेष कारीगर कर रहे है। लखदातार के इस मनमोहक श्रृंगार की एक झलक अपनी आखों में उतारने के लिए हर एक श्याम भक्त लालायित हो रहा है।

श्रृंगार में जुटे एक दर्ज कारीगर, इन फूलों से हो रहा श्रृंगार
देशभर के अनेक राज्यों से आ रहे विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों का गजरा तैयार करने के लिए बंगाल से विशेष कारीगर बुलाए गए है। विजय भोला, सपन, वरूण, दीपक, विकास, सहदेव, सूरज सहित करीब एक दर्जन कारीगर दिन रात बाबा श्याम के श्रृंगार के लिए गजरा तैयार कर रहे है। बाबा श्याम के श्रृंगार में सफेद, पिंक और लाल गुलाब, 20 प्रकार के कार्नेसन, चार रंग के आर्किड, 30 रंग के ग्लेड्स, रजनीगंधर, मोगरा, पत्ता(लिब्स), 4 प्रकार गुलदावरी, जिप्सी, अप्सरा घास, चेरी सहित अनेक प्रकार के फूलों को काम में लिया जा रहा है।

भक्ति के साथ छा रही मस्ती
बाबा श्याम के फाल्गुनी सतरंगी लक्खी मेले में भक्ति के साथ मस्ती के भी अनूठे रंग दिख रहे हैं। नाचते- गाते भक्त यहां हर ओर दिखाई दे रहे हैं। जो गुलाल लगाते व उड़ाते हुए बाबा श्याम के दर तक पहुंच रहे हैं।

श्याम के धाम में फागोत्सव की धूम
मेले में रतनगढ से आए श्री श्याम दरबार सांवरिया संघ ने चंग और बांसुरी पर सुरीली फाग गाकर और नाचकर ऐसा समा बांधा कि जिसने भी इस दृश्य को देखा वो झूमने पर मजबूर हो गया। होटल सवामणी व रेस्टोरेंट परिसर में रतनगढ़ के दो दर्जन कलाकारों ने करीब एक घंटे तक ढप, चंग और मीठी-मीठी बांसुरी की तान पर रंग गुलाल उड़ाकर फागोत्सव कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पास से गुजर रहे हर भक्त को इनकी धुन कार्यक्रम स्थल तक खींच लाई।

Home / Sikar / Khatushyamji Fair: दिल्ली, कोलकाता व बैंगलूरू के फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार, चौथे दिन भी जारी श्रद्धालुओं का रैला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो