scriptराजस्थान में यहां पर रात को भूकम्प, सुबह छाया घना कोहरा | kohra and earthquake in Sikar rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में यहां पर रात को भूकम्प, सुबह छाया घना कोहरा

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरSep 26, 2018 / 11:42 am

vishwanath saini

kohra and earthquake in Sikar rajasthan

kohra and earthquake in Sikar rajasthan

सीकर. राजस्थान में मानसून की विदाई और सर्दी का आगमन हो रहा है। ये पूरा सप्ताह रिमझिम में गुजरा है। शेखावाटी समेत पूरे राजस्थान में अनेक जगहों पर बारिश हुई है। इस बीच बीते चौबीस घंटों के दौरान राजस्थान के सीकर में मौसम ने दो रंग दिखाए हैं। मंगलवार रात को सीकर जिले के कई इलाकों में भूकम्प आया और बुधवार सुबह घना कोहरा छाया है। सितम्बर माह में कोहरा छाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

READ : मामा ने भांजी की नवजात बेटी को इसलिए सवा पांच किलो चांदी से तराजू में तोला

 

 

कोहरा का सितम्बर में टूटा रिकॉर्ड


सीकर जिले के पलसाना, रानोली, शिश्यू समेत दांतारामगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया। स्थानीय लोगोंं के अनुसार मध्यरात्रि से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो सुबह होते-होते अधिक घना हो गया। करीब 30 मीटर दूर की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थीं। वाहन चालकों को सुबह लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। इसी इलाके से सीकर-जयपुर रोड गुजरती है। ऐसे में अचानक कोहरा छाए से वाहनों की गति थम गई व हादसे की आशंका भी बनी रही।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीकर जिले में सितम्बर माह में पिछले सात साल में पहली बार सुबह इस तरह से कोहरा छाया है। इसकी वजह हाल ही हुई बरसात मानी जा रही है। इसके अलावा अनुमान है कि सर्दी भी अन्य वर्षों के तुलना में जल्द दस्तक दे सकती है।

यहां महसूस हुए भूकम्प के झटके
मंगलवार रात करीब 8.35 मिनट पर सीकर जिले में विभिन्न जगहों पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। गणेश्वर, मूंडरू व टोडा इलाके से भूकम्प की खबरें सामने आई हैं। भूकम्प से कहीं कोई जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है।

Home / Sikar / राजस्थान में यहां पर रात को भूकम्प, सुबह छाया घना कोहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो