scriptराजस्थान में कृषि-विद्युत समेत इन विभागों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, मौका हाथ से न जाने दे ! | latest job alert in rajasthan recruitment 2018 update | Patrika News
सीकर

राजस्थान में कृषि-विद्युत समेत इन विभागों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, मौका हाथ से न जाने दे !

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारियों के 130 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

सीकरMay 29, 2018 / 09:37 am

Vinod Chauhan

latest job alert in rajasthan recruitment 2018 update

राजस्थान में कृषि विभाग, बिजली विभाग समेत इन विभागों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, मौका हाथ से न जाने दे

सीकर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारियों के 130 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन छह जून से तीस जून तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदनों में संशोधन एक जुलाई से सात जुलाई तक होगा। अभ्यर्थियों का चयन संवीक्षा परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रदेश के युवाओं को कई महीनों से इस परीक्षा का इंतजार था। वहीं सेवा चयन बोर्ड की ओर से कृषि पर्यवेक्षकों के 1832 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।भर्ती से कृषि क्षेत्र के युवाओं में बेरोजगारी कम होगी।


पुलिस भर्ती : जो आप जानना चाहते हो
राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में 13 हजार 412 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी को अपनी ही आईडी से करना होगा। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि दूसरे की आईडी से ऑनलाइन फार्म भरने पर आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली विज्ञप्ति में भी आवेदन किया था, उनको आवेदन दुबारा करना होगा। लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं वसूली जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया जिन अभ्यर्थियों ने 2017 की भर्ती में ऑफलाइन आवेदन किए थे उनको भी अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पिछले आवेदन के आधार पर अभ्यर्थी मुख्यालय से पोस्टल ऑर्डर भी वापस ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई से 14 जून तक होंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इस बार भी विभाग की ओर से ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इसमें सामान्य क्षेत्र में कांस्टेबल सामान्य के 11084, कांस्टेबल चालक के 743, कांस्टेबल बैण्ड के 132, घुडसवार के 34, ऑपरेटर के 202 व श्वान दल के 17 पद शामिल है। टीएसपी क्षेत्र में कांस्टेबल सामान्य के 872, चालक के 18, कांस्टेबल बैण्ड के 12 पद है। दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य क्षेत्र में माना जाएगा। जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे में दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी मान्य नहीं होंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित व शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।


1218 पदों पर भर्तियों का मौका
उत्तराखंड वन विभाग की ओर से 1218 फॉरेस्ट गार्डों की भर्ती होगी। इंटर कला विषय वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन चार जुलाई तक होंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने पिछले वर्ष अगस्त में इन पदों के लिए आवेदन मांगें थे। लेकिन शैक्षिक योग्यता के मामले में विवाद बढऩे पर भर्ती को स्थगित कर दिया गया। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उनको दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


1832 पदों पर पर्यवेक्षकों की भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षकों के 1832 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1589 व अनुसूचित क्षेत्र के लिए 243 पद है। ऑनलाइन आवेदन पांच जुलाई से तीन अगस्त तक होंगे। परीक्षा सितम्बर- अक्टूबर माह में होने की संभावना है। परीक्षा में 400 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम विभाग जल्द जारी करेगा।


राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों में 3151 जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट, जूनियर लीगल ऑफिसर और स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन 11 जून तक होंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा के दो भाग होंगे और इसमें दो घंटे का समय मिलेगा।


महत्वपूर्ण प्रश्न


अलवर के ‘बाला किला’ में किस मुगल बादशाह ने एक रात गुजारी थी – बाबर
ताजमहल की वास्तुकला पर किस भारतीय भवन की वास्तुकला की छाप है – जगमंदिर पैलेस, उदयपुर
महाराणा प्रताप का जन्म किस किले में हुआ – कुम्भलगढ़
डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा किस नदी के विपरीत किनारे पर बसे हुए है – माही नदी
हाड़ी रानी की बावड़ी (कुण्ड) कहाँ स्थित है
– टोडारायसिंह
पढ़ पढ़ते समय देवनारायण जी के भोपा द्वारा किस संगीत यंत्र का उपयोग किया जाता है – जंतर
जोधपुर शहर को पीने का जल प्रदान करने वाली जोधपुर लिफ्ट केनल का नाम है – गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट केनल
झुन्झुनूं का कौनसा कस्बा शेखावाटी की स्वर्णनगरी कहलाता है – नवलगढ़
माणिक्यालाल वन अनुसंधान संस्थान स्थित है – उदयपुर
राजपूताना म्यूजियम कहां स्थित है – अजमेर
राजस्थान का पहला हिन्दी उपन्यास अबलाओं का इंसाफ कब प्रकाशित हुआ – 1927
संत दादू ने अपनी साहित्य रचनाएँ किस भाषा में लिखी
– ढूंढाड़ी
खड़ताल के जादूगर थे – सद्दिक खाँ मांगणियार
बाबा रामदेवजी की माता का नाम है – मेणादे
गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय कहां स्थित है – बीकानेर
राजस्थान राज्य में किस झील के किनारे संसार का बड़ा शिलालेख राजप्रशस्ति महाकाव्य स्थित है – राजसमंद
सीताराम लालस, जिन्होंने राजस्थानी शब्दकोष तैयार किया का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले में है – जोधपुर
सवाई जयसिंह द्वारा ज्योतिष पर संस्कृत भाषा में लिखित ग्रंथ का नाम क्या है – जयसिंह कारिका
चरण दास एवं लाल दास जी के साहित्यों की भाषा है – मेवाती
वर को जादू-टोना के प्रभाव से बचाव हेतु गाया जाने वाला गीत है – कामण
पनघट पर स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला गीत है – पणिहारी
हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के साथ एकमात्र मुस्लिम सरदार थे – हकीम खां सूर
श्री कुन्दन लाल एवं प्रेरणा श्रीमाली का सम्बन्ध है
– कत्थक
कत्थक के जयपुर घराने के प्रवर्तक थे – भानूजी

Home / Sikar / राजस्थान में कृषि-विद्युत समेत इन विभागों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, मौका हाथ से न जाने दे !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो