scriptLok Sabha Election 2019 : 6 मई को 20 लाख मतदाता तय करेंगे तीन दिग्गजों का भविष्य | Lok Sabha Election 2019 Date in Sikar | Patrika News
सीकर

Lok Sabha Election 2019 : 6 मई को 20 लाख मतदाता तय करेंगे तीन दिग्गजों का भविष्य

Lok Sabha Election 2019 : 6 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी सियासी दलों के साथ निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी है। यहां 20 लाख मतदाता उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य तय करेंगे।

सीकरApr 13, 2019 / 06:34 pm

Vinod Chauhan

Lok Sabha Election 2019 : 6 मई को 20 लाख मतदाता तय करेंगे तीन दिग्गजों का भविष्य

Lok Sabha Election 2019 : 6 मई को 20 लाख मतदाता तय करेंगे तीन दिग्गजों का भविष्य

सीकर.

Lok Sabha Election को लेकर सीकर में सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। 6 मई को होने वाले मतदान Vote के लिए सभी सियासी दलों के साथ निर्वाचन विभाग Election Department ने भी तैयारियां तेज कर दी है। यहां 20 लाख मतदाता उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य तय करेंगे। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया Subhash Maharia और भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुमेधानंद सरस्वती Sumedhanand Saraswati के बीच ही माना जा रहा है। लेकिन, माकपा Makpa के दिग्गज और किसान नेता अमराराम Amra Ram ने भी ताल ठोककर चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। प्रदेश के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।


9 विधानसभा क्षेत्र है शामिल
लोकसभा की सीकर सीट के लिए आठ विधानसभाओं Eight assembly के मतदाता मतदान करेंगे। इनमें सीकर, नीमकाथाना, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, धोद, चौमूं के मतदाता शामिल है। सीकर जिले का फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र चूरू लोकसभा क्षेत्र में शामिल है।


5 से रवाना होंगे मतगणना दल
लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग 5 मई को मतगणना दल रवाना करेगा। मतदाता दल एसके कॉलेज और जयपुर रोड स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज से रवाना होंगे। जिसमें दूरदराज स्थित मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल पांच मई को रवानगी लेंगे। जबकि नजदीकी मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त मतदानकर्मी चुनाव के दिन ही मतदान केंद्र पहुंचेंगे।

 

नामांकन दाखिला प्रक्रिया जारी
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। सीकर से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने शुक्रवार को नामांकन Nomination दाखिला कर दिया है। वहीं भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती 16 अप्रेल को नामांकन दाखिला करेंगे। माकपा प्रत्याशी अमराराम अपना नामांकन 15 अप्रेल को करेंगे। प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिले वाले दिन सीकर शहर में सभाएं भी की जाएगी। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अंतिम रुप देने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार 25 अप्रेल तक सीकर संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची जारी होगी।

मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन बुधवार को हो गया। जिला निर्वाचन विभाग ने संवेदनशील व अति संवेदनशील सहित अन्य बूथों को भी चिन्हित कर लिया है। जिले में 2090 बूथों पर मतदाना होगा।


कहां कितने मतदाता

चौमू: 220550

पुरुष: 1147227

महिला: 105823

लक्ष्मणगढ: 257253

पुरुष: 131753
महिला: 125500


धोद: 253501
पुरुष: 131291

महिला: 122210

सीकर: 264666

पुरुष: 139101

महिला: 125565
दांतारामगढ़: 258991

पुरुष: 135469

महिला: 125321

खंडेला: 239165

पुरुष: 126115

महिला: 113050

नीमकाथाना: 249107

पुरुष: 131935

महिला: 117172

श्रीमाधोपुर: 255628

पुरुष: 135149

महिला: 120479

Home / Sikar / Lok Sabha Election 2019 : 6 मई को 20 लाख मतदाता तय करेंगे तीन दिग्गजों का भविष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो