scriptबस में जा रहे मार्बल व्यापारी को बिस्किट खिलाकर लूटा, आरोपी ने शातिराना तरीके से दिया घटना को अंजाम | Looted the sikar businessman by feeding him a biscuit in running bus | Patrika News
सीकर

बस में जा रहे मार्बल व्यापारी को बिस्किट खिलाकर लूटा, आरोपी ने शातिराना तरीके से दिया घटना को अंजाम

Crime News : मार्बल लेने के लिए उदयपुर गए व्यापारी ( Looted With Merchant of 1.5 Lakh Rupees in Bus ) को बिस्किट में नशीला पदार्थ ( Intoxicating Biscuits ) खिलाकर जेब से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। व्यापारी महाराष्ट्र के जलगांव में मार्बल का काम करता है।

सीकरOct 08, 2019 / 12:54 pm

Vinod Chauhan

बस में जा रहे मार्बल व्यापारी को बिस्किट खिलाकर लूटा, शातिराना तरीके से दिया घटना को अंजाम

बस में जा रहे मार्बल व्यापारी को बिस्किट खिलाकर लूटा, शातिराना तरीके से दिया घटना को अंजाम

सीकर.

Crime News : मार्बल लेने के लिए उदयपुर गए व्यापारी ( Looted With Merchant of 1.5 Lakh Rupees in Bus ) को बिस्किट में नशीला पदार्थ ( Intoxicating Biscuits ) खिलाकर जेब से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। व्यापारी महाराष्ट्र के जलगांव में मार्बल का काम करता है। व्यापारी को अचेत अवस्था में उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर व्यापारी के परिचित उदयपुर के लिए रवाना हो गए। मार्बल व्यापारी की ओर से उदयपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सांवलोदा लाडखानी के रहने वाले मार्बल व्यापारी सोहनलाल के भतीजे ताराचंद जांगिड़ ने बताया कि चाचा सोहनलाल रात को बस में बैठ कर सीकर से जयपुर गए थे। इसके बाद वह जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से उदयपुर जाने के लिए प्राइवेट बस में बैठ गए। वह उदयपुर में मार्बल लेने के लिए गए थे। उनकी जेब में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। बस में एक युवक पास की सीट पर बैठा था। इसके बाद सुबह करीब सात बजे उदयपुर से तीन किलोमीटर पहले बस एक होटल पर रूकी। वहां पर युवक ने बिस्किट लेकर उन्हें जबरन खिला दिए। होटल से कुछ देर के बस चलने लगी तो वह बस में जाकर बैठ गए। बस में आते ही वह मूर्छित हो गए। उसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा। उदयपुर पहुंचने पर बस कंडक्टर ने उन्हें अचेत अवस्था में ही नीचे उतार दिया। उनकी जेब में रुपए नहीं थे।

यह भी पढ़ें

धारदार हथियार से हमला कर BSF जवान की हत्या करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार


चाय वाले ने फोन पर अचेत होने की बात कहीं
बस कंडक्टर सोहनलाल को नीचे उतार कर चला गया। सोहनलाल अचेत अवस्था में चाय की दुकान पर पड़ा रहा। इधर, सोहनलाल के परिजन उदयपुर पहुंचने की बात जानने के फोन करने लगे। ताराचंद ने बताया कि वह सुबह से ही उन्हें फोन करते रहे। काफी देर बाद चाय वाले ने फोन उठाया। उसने बताया कि यह काफी समय से अचेत पड़े हुए है। काफी देर से फोन की घंटी बज रही है। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कहीं। तब सोहनलाल के अन्य परिचित पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी जेब से रुपए निकाल लिए गए। सूचना मिलने के बाद उदयपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। सीकर से अन्य रिश्तेदार भी उदयपुर के लिए रवाना हो गए।

Home / Sikar / बस में जा रहे मार्बल व्यापारी को बिस्किट खिलाकर लूटा, आरोपी ने शातिराना तरीके से दिया घटना को अंजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो