scriptराजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, अगले 24 घंटे में हो सकती है मूसलाधार बारिश | monsoon in rajasthan update heavy rain alert in districts | Patrika News
सीकर

राजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, अगले 24 घंटे में हो सकती है मूसलाधार बारिश

Monsoon in Rajasthan : जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbances ) से हवा में बढ़ रही नमी के कारण प्रदेश में बने चक्रवाती तंत्र के असर से मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है।

सीकरJun 26, 2019 / 06:25 pm

Vinod Chauhan

जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हवा में बढ़ रही नमी के कारण प्रदेश में बने चक्रवाती तंत्र के असर से मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है।

राजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

सीकर.

monsoon in Rajasthan : जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हवा में बढ़ रही नमी के कारण प्रदेश में बने चक्रवाती तंत्र के असर से मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ( Weather Department ) के अनुसार प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में 24 घंटे के दौरान अंधड संग मूसलाधार बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। इधर सीकर जिले में मंगलवार को उमस ने बेहाल कर दिया।

 

जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हवा में बढ़ रही नमी के कारण प्रदेश में बने चक्रवाती तंत्र के असर से मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है।

तापमापी का पारा भले ही कम हो गया लेकिन शेखावाटी में सुबह से आंशिक बादलों के साथ उमस रही। गर्मी इतनी नहीं थी लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक तेज उमस के कारण लोग पसीने से तर-बतर रहे। दोपहर बाद दक्षिण पश्चिमी हवा चलने के साथ मध्यम स्तर के बादल उमड़ आए। इससे लोगों को मामूली राहत मिली।

जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हवा में बढ़ रही नमी के कारण प्रदेश में बने चक्रवाती तंत्र के असर से मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है।

ये जिले होंगे प्रभावित ( IMD Alert For heavy rain in Rajasthan )
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून गुजरात से होते हुए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में दस्तक दे सकता है। जिसके अगले सात दिन में राजस्थान में पहुंचने की उम्मीद है। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, भरतपुर, बंूदी, चितौडगढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, करौली, टोंक, उदयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, राजसमंद जिला और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बाडमेर, बीकानेर, जालौर, पाली, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में एक दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं संग मेघगर्जना और आकाशीय बिजली चमक सकती है।

Home / Sikar / राजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, अगले 24 घंटे में हो सकती है मूसलाधार बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो