जयपुर, कोटा, नागौर में खुलेंगे सबसे ज्यादा अंग्रेजी माध्यम स्कूल
पहले चरण में प्रदेश में 550 से अधिक स्कूल खुलने की संभावना है।

बजट में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का किया है ऐलान
प्रतापगढ़, राजसमंद, धौलपुर व बूंदी को कम मिलेगा फायदा
सीकर. अब गांव-ढाणियों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (english medium schools)में पढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बजट में पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में अगले दो साल में 1200 से अधिक महात्मा गांधी स्कूल खोलने की घोषणा की है। पहले चरण में प्रदेश में 550 से अधिक स्कूल खुलने की संभावना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बजट जारी होते ही कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश में पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों के हिसाब से सबसे ज्यादा प्रदेश की राजधानी जयपुर, नागौर व कोटा जिले में स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा प्रतापगढ़, राजसमंद, धौलपुर, बूंदी व जैसलमेर जिलों में सबसे कम स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयाों पर संचालित 33 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नए शैक्षिकसत्र से प्री-प्राईमरी कक्षाओं का संचालन होगा। चार लाख विद्यार्थियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का बढ़ा क्रेज, प्रवेश के लिए मारामारी
शिक्षा विभाग की ओर से जिला व ब्लॉक स्तर पर संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के 50 से अधिक निजी स्कूलों में तो तय सीटों से अधिक आवेदन आने की वजह से लॉटरी के जरिए नैनिहालों को प्रवेश मिले। ब्लॉकस्तरीय स्कूलों में भी इस साल कई गुणा आवेदन आए।
राज्यभर में योजना
अजमेर 28
अलवर 53
बांसवाड़ा 16
बांरा 15
बाड़मेर 23
भरतपुर 31
भीलवाड़ा 27
बीकानेर 59
बंूदी 07
चित्तौडगढ़ 14
चूरू 29
दौसा 24
धौलपुर 07
डूंगरपुर 17
श्रीेगंगानगर 06
हनुमानगढ़ 37
जयपुर 83
जैसलमेर 04
जालौर 54
झालावाड़ 10
झुंझुनूं 44
जोधपुर 45
करौली 20
कोटा 65
नागौर 65
पाली 45
राजसमंद 06
सवाईमाधोपुर 28
सीकर 51
सिरोही 21
टोंक 17
उदयपुर 13
प्रतापगढ़ 04
एक्सपर्ट व्यू: प्रतिस्पर्धा के लिए जरूरी है अंग्रेजी शिक्षा
ग्लोबल प्रतिस्पर्धा में अंग्रेजी शिक्षा आवश्यक है। अंग्रेजी विषय कम्यूनिकेशन का बढ़ा हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की पहल से ग्रामीण विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। - शिवराम चौधरी, सीकर
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज