scriptमौमस दी राहत और कहा… लो जी लो अपनी जिंदगी | Mousam gave relief and said live your life | Patrika News
सीकर

मौमस दी राहत और कहा… लो जी लो अपनी जिंदगी

सीकर में कुछ हद तक मौसम रहा साफ, तापमान में हुई बढ़ोतरी।

सीकरJan 21, 2020 / 09:21 pm

Gaurav

मौमस दी राहत और कहा... लो जी लो अपनी जिंदगी

मौमस दी राहत और कहा… लो जी लो अपनी जिंदगी

सीकर. सूरज के उत्तरायन में जाने के एक सप्ताह बाद मंगलवार को शेखावाटी का मौसम बदल गया है। हवाओं की दिशा बदलने के साथ मंगलवार को सूर्योदय से मौसम साफ रहा। दोपहर में हवाएं तो चली लेकिन नमी की मात्रा कम होने के कारण तेज सर्दी का अहसास नहीं हुआ। तेज धूप ने सर्दी से कुछ राहत दी। हालांकि शाम को सर्दी का असर बढ़ा, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में कम रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम खुलने के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारिया जोरों पर
मौसम खुलने के साथ गणतन्त्र दिवस की तैयारियां तेज हो गई। जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। उधर, रींगस नगरपालिका द्वारा आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के सामूहिक कार्यक्रम को लेकर कस्बे के वार्ड 13 स्थित सेठ सूरजमल सतभाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर शारीरिक व्यायाम की तैयारियां चल रही है। पूर्व शिक्षक हरिप्रसाद बलौदा के नेतृत्व में कस्बे के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाएं को तैयारी करवाई जा रही है। इस बार भी पालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कराएगी। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान पूर्व शारीरिक शिक्षक गणेशराम यादव, सुभाष यादव, रामवतार सिसोदिया, झाबरसिंह निठारवाल सहित अनेक शारीरिक शिक्षक भी कार्यक्रम की तैयारियों में अपना सहयोग कर रहे है। मंगलवार को भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा सभी विद्यार्थियों को अल्पहार करवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो