scriptकोरोना से एक की मौत, 11 नए संक्रमित | one died and 11 new corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

कोरोना से एक की मौत, 11 नए संक्रमित

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने शुक्रवार को भी एक मरीज की जान लेने के साथ 11 नए लोगों को संक्रमित किया।

सीकरJun 11, 2021 / 07:59 pm

Sachin

कोरोना से एक की मौत, 11 नए संक्रमित

कोरोना से एक की मौत, 11 नए संक्रमित

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने शुक्रवार को भी एक मरीज की जान लेने के साथ 11 नए लोगों को संक्रमित किया। सीएमएचओ के अनुसार फतेहपुर के वार्ड 19 के 52 वर्षीय कोरोना मरीज ने जयपुर के एमजीएच अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके सहित जिले में कोरोना से कुल मौतों का अंाकड़ा अब बढ़कर 334 हो गया। जिनमें से 233 मरीजों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में एक मार्च से लेकर अब तक के बीच हुई है।

पूर्व संक्रमित 58 स्वस्थ हुए, 338 एक्टिव केस
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को 11 नए मरीजों के मुकाबले 58 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिससे जिले में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या फिर घटकर 338 हो गई। जिनका विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

यहां मिले कोरोना मरीज
सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को फतेहपुर, खण्डेला व कूदन ब्लॉक में 2-2 तथा नीमकाथाना, सीकर शहर, पिपराली, दांता व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1-1 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिनके उपचार के साथ प्रभावित लोगों के सैंपल की गतिविधी शुरू कर दी गई है।


957 सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना की जांच के लिए 957 नए सैंपल लिए गए। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 10 हजार 386 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 21 हजार 288 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जबकि 88 हजार 584 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक की बात करें तो जिलेभर से 2 लाख 68 हजार 954 सैम्पल लेकर उनकी जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 749 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें से 30 हजार 77 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

4185 को लगा टीका
इधर, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 4 हजार 185 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 3663 लोगों को कोरेाना की पहली डोज लगाई गई। जबकि 522 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1678 युवाओं ने टीका लगावाया। आरसीएचओ डॉ निर्मलसिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लाक में 1226, लक्ष्मणगढ़ ब्लाक में 191, कूदन ब्लॉक में 242, पिपराली ब्लाक में 120, दांता क्षेत्र में 240, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1610, खण्डेला ब्लॉक में 77, नीमकाथाना ब्लाक में 100 और सीकर शहर में 379 जनों को कोरोना का टीका लगवाया गया।

Home / Sikar / कोरोना से एक की मौत, 11 नए संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो