scriptपाकिस्तानी महिला की राजस्थान के सीकर में मौत, जानिए क्यों आई थी यहां | Pakistani Woman Died in SIkar Rajasthan | Patrika News
सीकर

पाकिस्तानी महिला की राजस्थान के सीकर में मौत, जानिए क्यों आई थी यहां

पाकिस्तान की एक महिला राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 12 में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी।

सीकरApr 30, 2018 / 12:59 am

vishwanath saini

dead body

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पाकिस्तान की एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। यह महिला किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। मृतका का नाम तसलीम बानो है। ये पाकिस्तान के कराची की रहने वाली थी।

 

रास्ते में बिगड़ी तबीयत


-सीकर शहर के वार्ड 12 में स्थित रोशनगंज मोहल्ले में एक शादी समारोह है।
-उसमें पाकिस्तानी महिला तसलीम बानो भी शरीक होने आ रही थी।
-उसका शव सीकर के एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
-सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
-सीकर पुलिस के अनुसार खालिद अली पत्नी तसलीम बानो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली थी।
-वह मोहल्ला रोशनगंज में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने अपनी निजी गाड़ी से यहां आ रही थी।
-नागौर जिले के डीडवाना के पास उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे सीकर रैफर कर दिया गया।
-उसे उपचार के लिए सीकर लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
-घटना के बाद अस्पताल में सीकर सभापति जीवण खां व वार्ड पार्षद के अलावा काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

 

सीकर. जून 2017 में बढ़ाढर के पास हाइवे पर एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हो जाने वाले दो और आरोपित को सीकर सदर थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए दोनों आरोपित संदीप पुत्र रामजीलाल व महेश पुत्र राम सिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सदर थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरजाराम की हत्या कर दी थी।

घटना के बाद पकड़े जाने के डर से दोनों राज्य की सीमा से बाहर चले गए थे। सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित अपने घर आए हुए हैं। जिस पर पुलिस टीम को भेजकर एक को सिरोही व दूसरे को नीमकाथाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। मामले में सूरजाराम के परिजनों ने 36 लोगों को हत्या में नामजद किया था। इनमें मुख्य आरोपित शंकरलाल सहित चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी लोगों के खिलाफ दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

Home / Sikar / पाकिस्तानी महिला की राजस्थान के सीकर में मौत, जानिए क्यों आई थी यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो