scriptअमृतं जलम् अभियान : आमजन के श्रमदान से बदली जल स्त्रोतों की सूरत | Patrika amritam jalam campaign in sikar District | Patrika News
सीकर

अमृतं जलम् अभियान : आमजन के श्रमदान से बदली जल स्त्रोतों की सूरत

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान किया।

सीकरMay 19, 2019 / 05:25 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान किया।

अमृतं जलम् अभियान : आमजन के श्रमदान से बदली जल स्त्रोतों की सूरत

सीकर।
राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान ( Patrika amritam jalam campaign ) के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान किया। श्रमदान के बाद कई जल स्त्रोतों की सूरत बदली हुई नजर आई। आखिर में आमजन ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। इसके तहत रविवार को सीकर के रींगस, श्रीमाधोपुर, टोडा, फतेहपुर के ठिठावता में श्रमदान किया गया। रींगस में लोक देवता भैरव बाबा की जोहड़ी में श्रमदान किया गया। इस दौरान कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों व स्काउट्स ने हिस्सा लेकर सुबह 6 से 8 बजे तक 2 घंटे सफाई कार्य किया व जोहड़ी को साफ बनाया। एकत्रित कचरे को नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्रॉली से उठवाया गया। इसी दौरान श्रीमाधोपुर के मऊ डूंगरी, टोडा के गांव लुणीवाला और फतेहपुर के ठिठावता गावं में श्रमदान किया गया। लोगों ने राजस्थान पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए आमजन को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदार होने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो