scriptपटवारी भर्ती: सितम्बर में हो सकती है परीक्षा | Patwari Recruitment: Examination to be held in September | Patrika News
सीकर

पटवारी भर्ती: सितम्बर में हो सकती है परीक्षा

दस लाख से अधिक आवेदन आने की संभावना। आवेदन अब 26 तक।

सीकरFeb 20, 2020 / 06:36 pm

Gaurav

Exam Syllabus:  समादेष्टा, कृषि अनुसंधान, कृषि व मूल्यांकन अधिकारी-2020 के पाठ्यक्रम हुए जारी

Exam Syllabus: Samedeshta, Agricultural Research, Agriculture and Assessment Officer -2020 syllabus released

सीकर. पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के आवेदन अब 26 फरवरी तक हो सकेंगे। जबकि आवेदन में संशोधन 27 फरवरी से 5 मार्च तक किए जाएंगे। राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई। पिछले कई दिनों से विभिन्न संगठनों की ओर से मांग की जा रही थी। इसके बाद चयन बोर्ड ने अब तिथि बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके साथ ही भारतीय सेना, वायुसेना एवं जलसेना के मैट्रिक पास, विशेष प्रमाण पत्र प्राप्त और कम से कम 15 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सैनिकों को स्नातक के समकक्ष माना जाएगा। इसका उल्ंलेख अभ्यर्थी को आवेदन में करना होगा। पटवार भर्ती की परीक्षा सितम्बर महीने में होने की संभावना है। परीक्षा में दस लाख से अधिक आवेदन आने की संभावना है। इस बार परीक्षा में पैटर्न बदलने से युवाओं में खासा उत्साह है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पटवार भर्ती की घोषणा की थी। इसके बाद राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।

Home / Sikar / पटवारी भर्ती: सितम्बर में हो सकती है परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो