scriptचार दिन पहले गायब महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, पांच महीने से लापता के लिए थाने पर प्रदर्शन | protest at the police station for missing woman | Patrika News
सीकर

चार दिन पहले गायब महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, पांच महीने से लापता के लिए थाने पर प्रदर्शन

राजस्थान के सीकर जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की गुमशुदगी से जुड़े दो मामले सामने आए।

सीकरMar 08, 2021 / 06:35 pm

Sachin

चार दिन पहले गायब महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, पांच महीने से लापता के लिए थाने पर प्रदर्शन

चार दिन पहले गायब महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, पांच महीने से लापता के लिए थाने पर प्रदर्शन

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की गुमशुदगी से जुड़े दो मामले सामने आए। इनमें चार दिन पहले घर से निकली महिला को जहंा पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचाया। वहीं, दूसरी ओर पांच महीने से लापता एक महिला को नहीं ढूंढ पाने पर ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

घरेलु कलह से परेशान महिला को पिता को सौंपा
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीकर पुलिस ने सोमवार को घर से निकली एक महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाया। महिला घरेलु कलह के चलते चार दिन पहले घर छोड़कर निकल गई थी। जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर तहसील के जयरामपुरा गांव निवासी सुनीता पत्नी नीलकमल 4 मार्च को घरेलू विवाद के चलते घर से निकल गई थी। जो सीकर में रोडवेज बस डिपो पर लावारिस घूमती रही। पुलिसकर्मियों ने आज जब महिला को देखा तो उससे पूछताछ की। जिस पर उसने घरेलू कलह की वजह से घर छोडऩे की बात कही। इस पर पुलिस ने महिला को बस डिपो चौकी ले जाकर उसके पिता चंद्र सिंह व भाई को इसकी सूचना दी। जो मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने महिला को उनके सुपूर्द कर दिया।

लापता महिला की तलाश के लिए थाने पर प्रदर्शन
इधर, सीकर के दांतारामगढ़ थाना इलाके के बेनियाकाबास गांव में करीब 5 माह पहले लापता हुई एक वृद्धा की तलाश की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने दांतारामगढ़ पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। काफी देर प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। जिसमें बेनियाकाबास से पांच महीने पहले लापता हुई बुजुर्ग ग्यारसी देवी को ढूंढ निकालने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पांच महीने पहले घर से गायब हुई ग्यारसी देवी को पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के पांच महीने बाद भ्ीा नहीं ढूंढ पाई है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही महिला को नहीं ढूंगा गया तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। मामले में थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्यारसी देवी की गुमशुदगी की रिपोट्र करीब 5 माह पहले दर्ज हुई थी। कुछ दिनों बाद ही परिजनों द्वारा जांच को बदलाकर रानोली पुलिस थाने में स्थानांतरित करवा दिया था। जिनकी जांच अब भी जारी है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेरा व मंडा के सरपंच सहितगुमशुदा महिला के परिजन सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Home / Sikar / चार दिन पहले गायब महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, पांच महीने से लापता के लिए थाने पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो