सीकर

VIDEO: अध्यापकों की कमी पर विद्यालय को जड़ा ताला

क्षेत्र की ढाणी काली पहाड़ी के राउप्रावि को ग्रामीणों ने अध्यापकों की कमी को लेकर मंगलवार को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 82 विद्यार्थी हैं तथा चार अध्यापक तो हैं, पर इनमें एक अध्यापक लंबे समय के लिए अवकाश पर है।

सीकरFeb 12, 2020 / 06:07 pm

पंकज पारमुवाल

अध्यापकों की कमी पर विद्यालय को जड़ा ताला

मावण्डा.

क्षेत्र की ढाणी काली पहाड़ी के राउप्रावि को ग्रामीणों ने अध्यापकों की कमी को लेकर मंगलवार को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 82 विद्यार्थी हैं तथा चार अध्यापक तो हैं, पर इनमें एक अध्यापक लंबे समय के लिए अवकाश पर है। एक कार्यालय के कार्यों में व्यस्त हो जाता है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अब कुछ दिनों बाद विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गई है बावजूद इसके शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। सूचना पाकर मावण्डा आरएस विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल सैनी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइस कर ताला खुलवाया। वहीं बुधवार से एक अतिरिक्त अध्यापक काली पहाड़ी विद्यालय में लगा देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी को लेकर प्रधानाचार्य बाबूलाल सैनी को ज्ञापन सौंपा।

अपर्णा रोलन: राजस्थान की सबसे कम उम्र की बनी थी जिला प्रमुख, अब जुटी RAS की तैयारी में

सभापति जी…बस आपको याद दिलाने के लिए

Home / Sikar / VIDEO: अध्यापकों की कमी पर विद्यालय को जड़ा ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.