सीकर

Rajasthan : राहुल गांधी की जुबान फिसली और वायरल हो गया कुंभकरण योजना वाला यह वीडियो

Rahul Gandhi Funny Video : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सात दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसम्बर को Rajasthan Chunav Result आएगा।

सीकरDec 05, 2018 / 03:56 pm

vishwanath saini

Rahul Gandhi

सीकर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Election 2018) अंतिम चरण में हैं। आज शाम पांच बजे बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। सात दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसम्बर को राजस्थान चुनाव का परिणाम आएगा। राजस्थान का रण (Rajasthan Ka Ran) में भाजपा ने एक बार फिर वापसी के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस भी सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इनके अलावा अन्य पार्टियों ने ताल ठोक रखी है। निर्दलीय भी सियासी समीकरण बिगाड़ रहे हैं।

 

rajasthan election 2018 LIVE : राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना को बताया कुंभकरण योजना

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Chunav 2018) में सीपी जोशी का जाति पूछने और सीएम योगी का हनुमानजी को दलित बताने वाले समेत अनेक बयान सुर्ख्यिों में रहे। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। नामदार, कामदार व चौकीदार जैसे शब्द भी राजस्थान के मतदाताओं को खूब सुनने को मिले।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी समेत राजनीति के कई दिग्ग्जों ने राजस्थान में खूब चुनावी रैलियां की है। चुनावी सभाओं में नेताओं की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी का नाम भी शामिल हो गया। दरअसल राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की रैली को सम्बोधित करने के लिए मंगलवार दोपहर को झुंझुनूं जिले के बुहाना में आए थे। चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अशोक गहलोतजी ने यहां भी कुंभकरण लिफ्ट योजना का पैसा दिया।

दरअसल, Rahul Gandhi कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के बारे में बोलना चाह रहा थे, मगर जुबान फिसलने के कारण वे इसे कुंभकरण योजना बोल गए। राहुल गांधी का यह वीडियो शेखावाटी के सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपए की कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना से झुंझुनूं जिले में लोगों को मीठा पानी उपलब्ध करवाना जाना है। जिले में इस परियोजना के तहत कार्य चल रहा है।

Home / Sikar / Rajasthan : राहुल गांधी की जुबान फिसली और वायरल हो गया कुंभकरण योजना वाला यह वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.