scriptहरीश कुमावत को दांतारामगढ़ में पुरानी कसक पूरी करने का मिला मौका | Rajasthan BJP ticket to Harish Kumawat for Dantaramgarh sikar | Patrika News
सीकर

हरीश कुमावत को दांतारामगढ़ में पुरानी कसक पूरी करने का मिला मौका

Harish Kumawat : पिछले चुनाव में हार की कसम पूरी करने के लिए पार्टी ने फिर से हरीश कुमावत पर दांतारामगढ़ में दांव खेला है। यहां दस से अधिक दावेदार थे.

सीकरNov 12, 2018 / 01:28 pm

vishwanath saini

Rajasthan BJP ticket to Harish Kumawat for Dantaramgarh sikar

Rajasthan BJP ticket to Harish Kumawat for Dantaramgarh sikar

दांतारामगढ़. पिछले चुनाव में हार की कसम पूरी करने के लिए पार्टी ने फिर से हरीश कुमावत पर दांव खेला है। यहां दस से अधिक दावेदार थे, लेकिन संगठन ने मजबूत दावेदारी हरीश कुमावत की मानते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतार दिया है। पिछले चुनाव मेें वह काफी करीबी मुकाबले में कांग्रेस के नारायण सिंह से हार गए थे। आरएसएस व मुख्यमंत्री खेेमे से जुड़ाव का फायदा मिला है।

प्रत्याशी का ‘आधार’

आमदनी: खेती और व्यवसाय
सोशल मीडिया: फेसबुक पेज पर 40 हजार लाइक्स, ट्विटर पर काफी कम सक्रिय।
पहचान: किसान व समाजिक कार्यक्रमों के जरिए
अनुभव: चार दफा विधायक, पालिकाध्यक्ष व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष।
पांच साल सक्रियता: दांतारामगढ़ क्षेत्र से हार के बाद भी इलाके में लगातार सक्रिय रहे। क्षेत्र में हुए कार्यक्रमों के साथ पार्टी की गतिविधियों में हुए शामिल। इसका फायदा कुमावत को मिला है। आलाकमान ने इसलिए फिर से हरीश कुमावत को चुनावी मैदान में उतारा है।

धोद में गोरधन वर्मा का भाजपा को नहीं मिल पाया विकल्प

धोद . पिछले चुनाव में युवा चेहरे के जरिए सीकर जिले की सियासत में सामने आए। पार्टी के बाद गोरधन वर्र्मा से मजबूत दावेदार नहीं होने के कारण यहां भी दुबारा भरोसा जताया है। एक नाम कतार में और था, लेकिन पार्टी ने विधायक की कार्यशैली और जनता की पकड़ को ठीक मानते हुए दुबारा मौका दिया है। विधायक का कहना है कि पुराने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे।


प्रत्याशी का ‘आधार’
आमदनी: खेती।
सोशल मीडिया: फेसबुक पेज पर 76 हजार से ज्यादा लाइक्स, ट्विटर पर कभी-कभी सक्रिय।
पहचान: युवा व किसानों के मुद्दों के जरिए पहचान बनाने में सफल रहे।
अनुभव: धोद क्षेत्र के प्रधान रहे। पिछली बार विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे।
पांच साल सक्रियता: संगठन में बड़ी जिम्मेदारी होने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे।

Home / Sikar / हरीश कुमावत को दांतारामगढ़ में पुरानी कसक पूरी करने का मिला मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो