scriptराजस्थान पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण कल, चुनाव की तैयारियां पूरी | rajasthan panchayat chunav 2020 voting for second phase | Patrika News
सीकर

राजस्थान पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण कल, चुनाव की तैयारियां पूरी

राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के दूसरे चरण में कल यानी बुधवार को श्रीमाधोपुर व खंडेला पंचायत समिति में पंच सरपंच के चुनाव होंगे।

सीकरJan 21, 2020 / 06:42 pm

पंकज पारमुवाल

राजस्थान पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण कल, चुनाव की तैयारियां पूरी

राजस्थान पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण कल, चुनाव की तैयारियां पूरी

सीकर.

राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के दूसरे चरण में कल यानी बुधवार को श्रीमाधोपुर व खंडेला पंचायत समिति में पंच सरपंच के चुनाव होंगे। चुनाव के लिए मतदान दल आज सुबह सीकर शहर से रवाना हुए। इस दौरान खण्डेला के मतदान दलों सुबह 10 बजे आईटीआई मैदान से और श्रीमाधोपुर के मतदान दल दोपहर 12 बजे एसके गल्र्स कॉलेज से रवाना हुए। बतादें कि खंडेला की 45 और श्रीमाधोपुर की 22 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच चुने जायेंगे। जिसके लिए मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि चुनाव के लिए 10 एरिया मजिस्ट्रेट और 10 सुपरवाईजर ऑफिसर की नियुक्ति के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। बता दें कि खंडेला क्षेत्र की पंचायतों के लिए मतदान सुबह 10 बजे से आइटीआइ जयपुर रोड से तथा श्रीमाधोपुर पचांयत समिति के मतदान दलों को साढ़े बारह बजे से कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय से रवाना किया गया। दोनों पंचायत समितियों में 10 एरिया मजिस्ट्रेट और 10 सुपरवाइजर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। मतदान 22 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदाता अपने साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अन्य 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकेगा। पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में जिले की पंचायत समिति खंडेला व श्रीमाधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 67 ग्राम पंचायतों और 847 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा। खंडेला की 45 ग्राम पंचायत व 547 वार्ड के लिए 248 मतदान केन्द्र एवं श्रीमाधोपुर में 22 ग्राम पंचायतों के लिए 133 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। खंडेला पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 2 लाख 12 हजार 642 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरूष एक लाख 11 हजार 920, महिला 100722 मतदाता शामिल है। इसी प्रकार श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 22 हजार 688 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें से पुरूष 64 हजार 365 तथा 58 हजार 323 महिला मतदाता शामिल है। मतदान के बाद इस बार भी पहले सरपंच पद के मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद पंच के मतों की गणना होगी।

Home / Sikar / राजस्थान पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण कल, चुनाव की तैयारियां पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो