scriptराजस्थान में यहां पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत | rajasthan weather update rain in sikar district relief from heat | Patrika News
सीकर

राजस्थान में यहां पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

सीकर जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।

सीकरApr 05, 2019 / 06:28 pm

Vinod Chauhan

सीकर जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।

राजस्थान में यहां पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

सीकर।
सीकर जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली। बता दें कि जिले में सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। जिससे गर्मी का असर कुछ कम रहा। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सीकर जिले में खाटूश्यामजी सहित अन्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में गर्मी के तल्ख तेवर ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। दिनभर तो जैसे सडक़ों पर अघोषित कफ्र्यू सा नजारा है। गर्मी पूरे शबाब पर है। नतीजा है कि ग्रामीण अंचल में पेड़ों की छांव लोगों को अच्छे लगने लगे हैं और लोगों का समय भी घंटों पेड़ों के नीचे बीतने लगा है।

दिन-रात के पारे में तीन गुना अंतर
गर्मी की प्रचंडता का अंदाजा दिन और रात के तापमान से लगाया जा सकता है। जहां पिछले चार दिन के दौरान अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच घूम रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच बना हुआ है। इसके चलते लोगों को रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।

Home / Sikar / राजस्थान में यहां पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो