scriptRBSE 12th Result 2019 Live : शेखावाटी का फिर दबदबा, सीकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर, झुंझुनूं की श्रुती के बने 99 % | rbse 12th science commerce result 2019 live sikar jhunjhunu topper | Patrika News
सीकर

RBSE 12th Result 2019 Live : शेखावाटी का फिर दबदबा, सीकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर, झुंझुनूं की श्रुती के बने 99 %

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में एक बार फिर शेखावाटी का दबदबा रहा है।

सीकरMay 15, 2019 / 07:32 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में एक बार फिर शेखावाटी का दबदबा रहा है।

RBSE 12th Result 2019 Live : शेखावाटी का फिर दबदाब, सीकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर, झुंझुनूं की श्रुती के बने 99 फीसदी अंक

सीकर.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ( Rajasthan board 12th Result 2019 ) की ओर से घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग Science के परिणाम में एक बार फिर शेखावाटी का दबदबा रहा है। jhunjhunu की बेटी श्रुति हलवाई ने विज्ञान गणित विषय में 99 फीसदी अंक हासिल किए है। इधर, विज्ञान वर्ग में सीकर जिला Sikar पूरे प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहा है। पिछले वर्ष भी सीकर जिला दूसरे नंबर पर था। इस साल सीकर जिले का परिणाम 95.51 फीसदी रहा है। बेटियों का परिणाम सीकर जिले में 97.75 फीसदी तो बेटों का 94.57 फीसदी रहा है। पिछले साल के मुकाबले सीकर का परिणाम बढ़ा है। वहीं वाणिज्य वर्ग में 93.02 फीसदी रहा है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पूरे शेखावाटी में जश्र का माहौल बना हुआ है। कहीं मिठाइयां बांटी जा रही है तो बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

झुंझुनूं की बेटी के 99 फीसदी अंक
झुंझुनूं के जयप्रकाश हलवाई की बेटी श्रुति हलवाई ने 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए है। रिजल्ट देखने बाद श्रुति अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाई। श्रुति का कहना है कि वह आइआइटी करना चाहती है।

लगातार दूसरे वर्ष दूसरे पायदान पर सीकर
विज्ञान परिणाम में सीकर गत वर्ष भी दूसरे पायदान पर था। इस वर्ष विज्ञान का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 95 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल परिणाम 90 प्रतिशत था। वहीं वाणिज्य के परिणाम 92.76 फीसदी था। जो इस बार 3 फीसदी बढकऱ 93.02 रहा है।

Home / Sikar / RBSE 12th Result 2019 Live : शेखावाटी का फिर दबदबा, सीकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर, झुंझुनूं की श्रुती के बने 99 %

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो