scriptसडक़ें खराब, श्रद्धालु परेशान | Roads spoiled devotees upset | Patrika News
सीकर

सडक़ें खराब, श्रद्धालु परेशान

गौरिया से खण्डेला जाने वाली सडक़ के बदहाल होने से लोग परेशान हैं।

सीकरOct 16, 2019 / 07:49 pm

Ajay

सडक़ें खराब, श्रद्धालु परेशान

सडक़ें खराब, श्रद्धालु परेशान

शिश्यंू. गौरिया से खण्डेला जाने वाली सडक़ के बदहाल होने से लोग परेशान हैं। इस मार्ग पर सांगरवा बराल व गुरारा सहित आगे के गांव वाले आवागमन करते हैं। इलाके के सुवालाल बाड़ोती, संजू कुमार सैन ई-मित्र ने बताया कि करीब 2 साल पहले सडक़ को दोबारा बनाने के लिए तोड़ा था, लेकिन सडक़ बनी नहीं। इस सडक़ पर शाकंभरी माता के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु भी परेशान होते हैं। विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं ने इस सडक़ के पुननिर्माण की घोषणा भी की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सोहनलाल, संतोष पलासरा, निलेश सैन, गोविन्द जाट आदि ने बताया कि पांच माह पहले सडक़ निर्माण की मांग को लेकर रोड जाम किया गया था। उसी वक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि यह रोड एसआरएफ योजना के तहत बनाई जा रही है। जून 2018 से निर्माणाधीन है। बजट नहीं होने की बात कही थी। रोड को चालू करने के लिए एक माह का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने कहा दीपावली में अगर रोड का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो धरना दिया जाएगा।
कहीं हादसे का सबब ना बन जाये सडक़
खंडेला. ग्राम कोटड़ी लुहारवास से ढ़ाणी गुमानसिंह तक बनी सडक़ में जगह जगह गहरे गड्ढे होने से यहां हादसे का भय रहता है। करीब चार किलोमीटर की इस सडक़ में कई जगह गहरे गड्ढे हैं तो कई जगह से सडक़़ टूटी पड़ी है। यह सडक़ मुख्य स्टेट हाइवे 37 को कई गांवों से जोड़ती है तथा इस क्षेत्र के लोगों को लिए नीमकाथाना जाने वाली प्रमुख सडक़ है। यह सडक़ मार्ग ढ़ाणी गुमानसिंह, माना की ढ़ाणी, नृसिंहपुरी से सीकर नीमकाथाना वाली मुख्य सडक़ में जाकर मिलती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब दो ढ़ाई वर्ष पहले ही यह सडक़ बनी थी तथा अब इसमें जगह जगह गहरे गड्डे हो गये तथा कई जगह से टूट गई है। इस सडक़ से रोज सैकड़ो वाहन गुजरते है ओर इन गड्डो को बचाने के प्रयास में कई बार बडे हादसे होते हाते बचे है। बाइक सवार को कई बार चोटिल हो चुके हैं।

Home / Sikar / सडक़ें खराब, श्रद्धालु परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो