scriptजुलाई माह में प्रदेश में प्रथम सीकर डिपो, दूसरा स्थान जयपुर | roadways- First Sikar depot in the state in the month of July | Patrika News

जुलाई माह में प्रदेश में प्रथम सीकर डिपो, दूसरा स्थान जयपुर

locationसीकरPublished: Aug 08, 2021 06:41:48 pm

Submitted by:

Puran

सीकर जोन में झुंझुनूं डिपो द्वितीय
निगरानी और संचालन से कमाए तीन करोड रुपए से Óयादा

  सीकर।  हर साल सड़क सुरक्षा पर लाखों खर्च होने के बावजूद राजमार्ग पर बिना परमिट के बसें चल रही है।

सीकर। हर साल सड़क सुरक्षा पर लाखों खर्च होने के बावजूद राजमार्ग पर बिना परमिट के बसें चल रही है।

सीकर। कोरोना काल के दौरान आर्थिक मंदी से जूझ रहा सीकर डिपो के लिए जुलाई का महीना खुशखबर लेकर आया है। स्थापना के बाद पहली बार सीकर डिपो प्रदेश में आय के लिहाज से सिरमौर रहा है। जयपुर डिपो दूसरे स्थान पर रहा। हनुमानगढ डिपो तीसरे स्थान पर रहा। सीकर जोन में शामिल चूरू डिपो का यात्री भार 73, झुंझुनूं डिपो का यात्री भार 74, खेतडी डिपो का यात्री भार का 71 और श्रीमाधोपुर डिपो का यात्रीभार 72 रहा। डिपो की इस उपलब्धि के पीछे चालक-परिचालक और अधिकारियो की लगातार मॉनिटरिंग रही। चालक व परिचालको ने लगातार डीजल की खपत और बचत पर ध्यान रखा। मुख्यालय और डिपो अधिकारियो ने घाटे वाले रूटो पर लगातार निगरानी रखी और राजस्व वाले मार्गों पर अतिरिक्त बसों को चलाया। गौरतलब है कि सीकर डिपो की ओर से फिलहाल करीब चालीस हजार किलोमीटर रोजाना चल रही है जबकि पूर्व में रोजाना 60 हजार किलोमीटर तक चलती थी। लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन बंद होने से रोडवेज का घाटा लगातार बढ़ता गया।
फैक्ट फाइल

डिपो की आय प्रति किलोमीटर 31.99 रुपए प्रति किलोमीटर तक पहुंच गई। सीकर डिपो ने जुलाई माह में 3034 बसो के शिड्यूल चलाए और डिपो की बसो में आठ लाख से Óयादा यात्रियो ने सफर किया। इनमें 2928 बस निगम की थी जबकि महज 128 बस ही अनुबंध पर चली। जिससे सीकर डिपो की आय तीन करोड 90 लाख 82 हजार 471 रुपए पहुंच गई। प्रदेश में फिलहाल सबसे Óयादा बस सीकर डिपो में है। प्रदेश स्तरीय यह आंकडा डीजल खपत 5.22 किलोमीटर प्रति लीटर ओर डीजल की लागत 80 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से किया गया है।
कर्मचारी और अधिकारी- 500

वेतन हर माह- 1 करोड 21 लाख

बसों की संख्या-104

इनका कहना है

सीकर डिपो की फ्लाइंग की ओर से रोजाना एक दर्जन से Óयादा बसों का चैक किया जाता है। घाटे वाले रूट के चालक और परिचालक से समझाइस की जाती है। साथ ही राजस्व रिसाव पर नजर रखी जा रही है। – बीरमा राम, उडऩदस्ता प्रभारी सीकर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो