scriptकई साल बाद जागी यूआईटी, 90 करोड़ की जमीन की ली सुध | Several years later woke UIT, 90 million were still in charge of land | Patrika News
सीकर

कई साल बाद जागी यूआईटी, 90 करोड़ की जमीन की ली सुध

यूआईटी अलवर ने कई सालों के बाद सात कुओं की जमीन की सुध ली है। गुरुवार को बुधवार विहार में बहरोड़ रोड पर नाथावाला कुआं की करीब सवा आठ बीघा जमीन पर कब्जा लिया।

सीकरFeb 19, 2016 / 01:28 pm

यूआईटी अलवर ने कई सालों के बाद सात कुओं की जमीन की सुध ली है। गुरुवार को बुधवार विहार में बहरोड़ रोड पर नाथावाला कुआं की करीब सवा आठ बीघा जमीन पर कब्जा लिया।

काश्तकारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन यूआईटी ने खुद का बोर्ड लगाया। इसके अलावा झाडि़यां भी हटाई। इस जमीन की कीमत करीब 80 से 90 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

यूआईटी सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्य सड़क पर बनी दुकानों के अलावा जमीन पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। करीब सवा आठ बीघा जमीन सात कुओं की आवासीय योजना का हिस्सा है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यूआईटी तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने बताया कि कार्रवाई का विरोध करने आए लोगों को समझाया गया। इसके बाद मौके पर यूआईटी का बोर्ड लगाया। बिलायती झाडि़यों को भी हटाया गया। आगे इस जमीन पर उच्चाधिकारियों के स्तर से प्लानिंग की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यूआईटी ने सात कुओं के नाम से करीब दो दशक से पहले जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। जो अभी तक अटकी हुई है।

Home / Sikar / कई साल बाद जागी यूआईटी, 90 करोड़ की जमीन की ली सुध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो