scriptशेखावाटी फिर सर्दी की चपेट में, एक रात में गिरा 7 डिग्री तापमान | Shekhawati again in the grip of cold, 7 degree temperature dropped in | Patrika News
सीकर

शेखावाटी फिर सर्दी की चपेट में, एक रात में गिरा 7 डिग्री तापमान

शेखावाटी में सर्दी का सितम आज फिर बढ़ गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज लुढ़ककर 2.5 डिग्री दर्ज पहुंच गया।

सीकरJan 29, 2020 / 11:21 am

Sachin

शेखावाटी फिर सर्दी की चपेट में, एक रात में गिरा 7 डिग्री तापमान

शेखावाटी फिर सर्दी की चपेट में, एक रात में गिरा 7 डिग्री तापमान

सीकर. शेखावाटी में सर्दी का सितम आज फिर बढ़ गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज लुढ़ककर 2.5 डिग्री दर्ज पहुंच गया। जो मंगलवार के मुकाबले सात डिग्री कम रहा। मंगलवार को तापमान 9.4 डिग्री था। उस पर आज भी कई जगह हल्का कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। इससे पहले दो दिन पहले की बरसात से मंगलवार को ही मौसम अचानक बदल गया। बादलों की आवाजाही के बीच शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया। जो शाम होते होते अचानक तेज हो गया। रात को तो गलनभरी सर्दी हो गई। गर्म कपड़ों में भी राहत नहीं मिली। सर्दी से बचने के लिए लोगों को फिर से आग व हीटर का सहारा लेना पड़ा।
बरसात की चेतावनी
इधर, मौसम विभाग की बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी अब भी लोगों को डरा रही है। विभाग के मुताबिक आज व आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बरसात व ओला वृष्टि की आशंका है। जिससे सर्दी फिर से लौट सकती है। ओलावृष्टि की चेतावनी से किसानों में भी चिंता छाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो