scriptफिर जमाव बिंदू पर पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट | Shekhawati's temprature reaches deposition point again | Patrika News
सीकर

फिर जमाव बिंदू पर पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

शेखावाटी में सर्दी आज फिर जमा देने वाली हो गई।

सीकरJan 17, 2020 / 11:30 am

Sachin

फिर जमाव बिंदू पर पहुंचा शेखावाटी का पारा, 48 घंटे सताएगी शीतलहर

फिर जमाव बिंदू पर पहुंचा शेखावाटी का पारा, 48 घंटे सताएगी शीतलहर

सीकर. शेखावाटी में सर्दी (winter in shekhawati)आज फिर जमा देने वाली हो गई। फतेहपुर में एक रात में तापमान साढे पांच डिग्री गिरकर 0.4 डिग्री पहुंच गया। जिससे पूरा शेखावाटी जमा व थमा नजर आ रहा है। जमाव बिंदू के पास पहुंचे पारे से आज फसलों पर बर्फ की चादर बिछ गई, तो कुछ इलाकों में पाला पड़ गया। जिससे खेती- किसानी को नुकसान होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं। उधर, मौसम से लोगों की दिनचर्या पर भी असर नजर आया। लोग देर तक रजाई में दुबके रहे, तो जहां तहां हीटर व अलाव जलाकर सर्दी से बचने की जुगत देखी गई। जिन पंचायतों में आज चुनाव हैं, वहां भी सुबह मतदान केंद्रों पर काफी कम लोग मतदान के लिए पहुंचे। बाहरी इलाकों में कोहरे ने भी लोगों को खूब छकाया। हालांकि 9 बजे बाद धीरे धीरे धूप खिलना शुरू होने पर अब आमजन थोड़ी राहत महसूस कर रहा है। जारी रहेगा शीत लहर का प्रकोप मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन तक मौसम में उलट-फेर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी को शेखावाटी में मौसम खुला रहेगा। 17,18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा। 19 के बाद मौसम खुला रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। बतादें कि फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री था। फसलों पर मिलाजुला असरमौसम में आए परिवर्तन का सीधा फायदा किसानों को होगा। पिछले दो दिन से मध्यरात्रि बाद ओस व सुबह कोहरे की चादर रबी की छोटी फसलों के लिए अमृत वर्षा है। बुजुर्ग किसानो की माने तो मकर संक्रांति के बाद आमतौर पर तापमान तो कम रहता है कि लेकिन शीतलहर की स्थिति नहीं बनती है। वहीं पिछले वर्ष दिसम्बर माह में मावठ के बाद रबी फसलों की बढ़वार हुई लेकिन अब उत्तरी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद चली शीतलहर से मौसम का मिजाज और बिगडऩे की आशंका से किसान चिंतित हो उठे हैं। किसानों ने बताया कि ओस रूपी बरसात होने के कारण खेतों में रबी की फसलों को भरपूर फायदा होगा। वहीं मौसम बिगडऩे से कई जगह ओले गिरने की आशंका बढ़ गई। इससे फसलों को नुकसान होने की चिंता सताने लगी है।

Home / Sikar / फिर जमाव बिंदू पर पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो