scriptSIKAR ACCIDENT : जीप-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, चार की मौत, जानिए आंखों देखा हाल | Sikar accident four killed Near Bhadwari village | Patrika News
सीकर

SIKAR ACCIDENT : जीप-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, चार की मौत, जानिए आंखों देखा हाल

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरSep 21, 2018 / 11:08 am

vishwanath saini

four killed in sikar

sikar accident

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार सुबह भंयकर सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा गांव भादवाड़ी के पास सुबह करीब नौ बजे जीप व ट्रक के बीच हुआ है।

जानकारी के अनुसार थोई थाना इलाके के गांव कांवट के सैनी मोहल्ले के महिला पुरुष जीप में सवार होकर बाजरे के खेत में मजदूर के लिए जोरावर नगर जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक व जीप में भादवाड़ी के पास भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 14 जने घायल हो गए। घायलों को श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उपचार के दौरान जीप चालक ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा शेष 13 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा है।

मृतकों की शिनाख्त नहीं
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीन मृतक महिलाओं के शव थोई सीएचसी में रखवाए हैं। वहीं चालक का शव श्रीमाधोपुर के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

सैनी मोहल्ले में कोहराम
हादसे का शिकार हुए अधिकांश लोग कावंट के सैनी मोहल्ले के हैं। तीनों मृतक महिलाएं भी आपस में पड़ोसी थी। वहीं मृतक चालक जोरावर नगर के पास का रहने वाला है।

 

बेहद खौफनाक था मंजर
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंजर बेहद खौफनाक था। तीन महिलाओं ने सडक़ पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। घायलों को बड़ी मुश्किल से जीप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस १०८ से अस्पताल पहुंचाया।

 

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

खंडेला. खंडेला पलसाना मार्ग पर गणेश घाम के पास गुरूवार को एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से एक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।


एएसआई धुकलसिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक पलसाना की तरफ से खंडेला आ रहे थे। खंडेला की ओर से जा रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे झुन्झुनूं जिले के मणकसास निवासी बीरबल बंजारा (28) की मौके पर ही मौत हो गई तथा पूरणमल मीणा (26) व हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के निजामपुर निवासी पांडूराम बंजारा (24) गंभीर घायल हो गए। जिनमें से पांडूराम को जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक बीरबल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कार चालक दुघर्टना के बाद मौके से फरार हो गया।

Home / Sikar / SIKAR ACCIDENT : जीप-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, चार की मौत, जानिए आंखों देखा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो