scriptसीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे | Sikar Body Election 2019 bjp announced list congress still waiting | Patrika News
सीकर

सीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे

Rajasthan Local Body Election 2019 : नगर परिषद ( Sikar City Council ) में सभापति के पद पर अब तक काबिज रही कांग्रेस ( Congress ) में बगावत का गहरा डर बैठ गया है। वहीं नगर परिषद बोर्ड पर कब्जा करने की जद्दोजहद में जुटी भाजपा ( BJP ) ने सोमवार शाम 46 प्रत्याशियों ( Bjp Candidates List of Sikar ) की सूची जारी कर दी।

सीकरNov 05, 2019 / 11:12 am

Naveen

सीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे

सीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे

सीकर.

Rajasthan Local Body Election 2019 : नगर परिषद ( Sikar City Council ) में सभापति के पद पर अब तक काबिज रही कांग्रेस ( Congress ) में बगावत का गहरा डर बैठ गया है। कांग्रेस सभापति की कुर्सी को किसी भी कीमत पर छोडऩा नहीं चाहती। ऐसे में वह टिकट वितरण ( Ticket Distribution for Local Body Election ) में किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार रात तक कांग्रेस ने सीकर नगर परिषद सदस्य के लिए एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया। हालांकि कुछ दावेदारों को विधायक के नजदीकी लोगों ने फोन कर टिकट मिलने की जानकारी दी। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कई दावेदारों ने नामांकन पत्र भरे। वहीं नगर परिषद बोर्ड पर कब्जा करने की जद्दोजहद में जुटी भाजपा ( Bjp Candidates List of Sikar ) ने सोमवार शाम 46 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा के लिए भी 19 वार्डों में टिकट का वितरण मुसीबत बना हुआ है।


दोनों ही दलों में कशमकश
टिकट वितरण को लेकर दोनों ही दलों में अंतिम समय तक कशमकश की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में ताकत दिखाते हुए आठों विधानसभा सीटों में कब्जा कर अपनी ताकत दिखाई थी। वहीं भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए सीकर नगर परिषद के सभापति के पद कब्जा करना प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।

सीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे

इधर, सूची जारी होते ही विरोध के स्वर…
भाजपा की सोमवार शाम सूची जारी होने के साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे। प्रदेश नेतृत्व के हस्ताक्षरों की एक सूची किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद कई वार्डों के लोग राणीसती तिराहे के पास स्थित भाजपा कार्यालय पर एकत्र होने लगे। जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने इन्हें शांत किया। बाद में 46 वार्डों की सूची जारी की गई।


टिकट नहीं मिलने का रहा मलाल

कलक्ट्रेट में दिनभर प्रत्याशियों का आना जाना लगा रहा। इसी बीच प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच में टिकट नहीं मिलने का काफी मलाल रहा। कुछ प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने की बात सामने आई तो लोगों ने उन्हें सबक सिखाने की बात कहीं।

Home / Sikar / सीकर निकाय चुनाव: टिकट से पहले अंदरूनी कलह निपटाने में जुटी कांग्रेस, उधर भाजपा ने उतारे नए चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो