bell-icon-header
सीकर

Sikar Bride Kidnap Case : IG ने की जांच अधिकारी बदलने की घोषणा, धरने से हटे सीकर बंद समर्थक

नागवा गांव से दुल्हन अपहरण मामले Sikar Bride Kidnap Case में जांच अधिकारी Investigation Officer बदलने सहित विभिन्न मांगों को आखिरकार मान लिया गया है।

सीकरApr 25, 2019 / 05:35 pm

Vinod Chauhan

Sikar Bride Kidnap Case : IG ने की जांच अधिकारी बदलने की घोषणा, धरने से हटे सीकर बंद समर्थक

सीकर।
नागवा गांव से दुल्हन अपहरण मामले sikar bride Kidnap Case में जांच अधिकारी Investigation Officer बदलने सहित विभिन्न मांगों को आखिरकार मान लिया गया है। IG एस सेंगाथिर ने जांच अधिकारी बदलने की घोषणा की है। अब इस प्रकरण की पूरी जांच एएसपी देवेन्द्र करेंगे। घोषणा के बाद जाट बाजार से बंद समर्थकों का धरना समाप्त हो गया है। बता दें कि जांच अधिकारी बदलने और निष्पक्ष जांच के लिए वीर तेजा सेना सहित विभिन्न संगठनों ने आज सीकर बंद का किया था। जिसके बाद सुबह से जाट बाजार में चल सभा चल रही थी। दोपहर बाद आईजी सभा स्थल पहुंचे और जांच अधिकारी बदलने की घोषणा की। जिसके बाद धरना हटा लिया गया है।

आज शाम तक इंटरनेट बंद
सीकर बंद के आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। शहर में जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं इंटरनेट सेवा पर भी आज शाम 5 बजे तक रोक लगा दी है।

 

यह भी पढ़ें

sikar bride kidnap Case : कोर्ट में दुल्हन के बयानों पर टिकी अपहरण की पूरी जांच, उधर बंद के दौरान छावनी बना सीकर

दुल्हन अपहरण मामला: सीकर में इंटरनेट सहित सब कुछ बंद, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

सीकर दुल्हन अपहरण के मुख्य आरोपी अंकित का हुआ मेडिकल, जानिए आज का पूरा Update

Hindi News / Sikar / Sikar Bride Kidnap Case : IG ने की जांच अधिकारी बदलने की घोषणा, धरने से हटे सीकर बंद समर्थक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.