scriptराजस्थान की इस लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता करेंगे फैसला | Sikar lok sabha election 2019 12 candidates nomination enrollment | Patrika News
सीकर

राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता करेंगे फैसला

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिले के बाद अब दावेदारों की स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। सीकर के सियासी रण में 12 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे।

सीकरApr 23, 2019 / 07:07 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता करेंगे फैसला

राजस्थान के इस सीट पर 12 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता करेंगे फैसला

सीकर.

Lok Sabha Election 2019 में नामांकन दाखिले के बाद अब दावेदारों की स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। Sikar के सियासी रण में 12 प्रत्याशी Candidate भाग्य आजमाएंगे। नामांकन वापसी के दिन सीकर सीट से एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है। इससे पहले चार दावेदारों के नामांकन खारिज हुए थे। जिला निर्वाचन कार्यालय District Election Office ने सोमवार को मतदाता सूची भी जारी कर दी है। छह मई को 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सीआर मीना ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्र्चे पर नजर रखने के लिए एफएसटी, एसएसटी, तथा वीएसटी, वीवीएसटी टीमें लगाई गई हैं। एक-एक सहायक पर्यवेक्षक व एक-एक लेखा टीम भी लगाई गई हैं। चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र में 202 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 25 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसी तरह ऑब्जर्रवर व पुलिस विभाग के साथ वो टीमें तैयार की जाएगी, जो संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर लगाई जाएगी।


अब ये प्रत्याशी रहे मैदान में
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया अब चुनावी मैदान में अमराराम, सीता देवी, सुभाष महरिया, सुमेधानंद सरस्वती, विजेन्द्र कुमार, शिवभगवान सारडीवाल,अजयपाल, अंकुर शर्मा, बंशीलाल कटारिया, भगवान सहाय, भागीरथ सिंह खर्राटे भढ़ाडर व विकास कुमार है।


पर्यवेक्षक ने देखी व्यवस्था: अवैध पोस्टर हटाने के निर्देश
चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए सामान्य प्रेक्षक महेन्द्र बहादुर सिंह, कालीराज महेश कुमार ने सोमवार शाम मतदान दलों की रवानगी एवं संग्रहण स्थल एसके कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण कर सीयू व बीयू को गर्मी के मौसम के हिसाब से संग्रहण कक्षों में उचित तापमान में रखे जाने के लिए एसी, कूलर, सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीकर गरिमा लाटा को सीकर क्षेत्र में अवैध पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स को हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने पर्यवेक्षकों को व्यवस्थाओं के बारे में बताया।


2046 मतदान केन्द्र 311 शहरी क्षेत्र में
सीकर संसदीय क्षेत्र के लिए 2046 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 311 शहरी क्षेत्र में व 1735 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए है। क्षेत्र में 16 हजार 782 सेवानियोजित मतदाता है तथा 10 हजार 747 विशेष योग्यजन मतदाता है। पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश ने बताया कि प्रिटिंग प्रेस मालिकों को अभ्यर्थियों के पोस्टर, पंपलेट, होर्डिंग्स ,बैनर सहित चुनाव साम्रगी का प्रकाशन करते समय मुद्रक, प्रकाशक व प्रसार संख्या का जिक्र जरूर करना होगा।

Home / Sikar / राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 20 लाख 41 हजार 612 मतदाता करेंगे फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो