scriptतो इसलिए गहराया यहां पेयजल संकट | So therefore deep water drinking crisis here | Patrika News
सीकर

तो इसलिए गहराया यहां पेयजल संकट

किशोरपुरा गांव में एक साथ 5 बोरिंगों से केबल चोरी

सीकरJun 23, 2019 / 05:53 pm

Vinod Chauhan

sikar news

तो इसलिए गहराया यहां पेयजल संकट

अजीतगढ़.

ग्राम किशोरपुरा में शुक्रवार रात गांव में लगे पांच बोरिंगो की दस-दस फुट केबल चोरी हो गई। जिस कारण गांव में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं हो हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगे बोरिंगो मे वैसे ही जल स्तर नीचे जाने के कारण गांव में पानी का संकट बना हुआ था साथ ही अब बोरिंगो की केबल चोरी होने के कारण यह समस्या और भी विकट हो गई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वामी ने बताया कि गांव में लगे जलदाय विभाग के तीन, ग्राम पंचायत का एक व सरकारी स्कूल जाट के जोहड़े में लगा एक बोरिंग की दस-दस फिट केबल चोरी हो गई। शनिवार की सुबह जब इस घटना का पता चला तो जलदाय विभाग अजीतगढ़ , ग्राम पंचायत किशोरपुरा और अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बोरिंगो की केबल चोरी होने के कारण गांव में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। जिस कारण गांव में पानी की भीषण किल्लत हो रही है। जिस कारण ग्रामीण भारी परेशानी में है।
इन इन बोरिंगो की केबल हुई चोरी
शुक्रवार की रात्रि गांव में लगे तीन जलदाय विभाग के बोरिंगों की केबल, एक, एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाट का जोहड़ा किशोरपुरा मे लगे सिंगल फेस के बोरिंग, व जाट के जोहड़े मे लगे ग्राम पंचायत के बोरिंग की दस-दस फिट केबल चोरी हो गई। जलदाय विभाग के बोरिंगो की केबल चोरी होने के कारण गांव में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई। जिस कारण गांव में पानी का संकट होने के कारण लोग परेशान रहे । लोगों का कहना है कि गांव में लगे बोरिंगो का जलस्तर नीचे जाने के कारण वैसे ही गांव में 1 दिन छोड़ 1 दिन पानी आ रहा है साथ ही अब बोरिंगो की केबल चोरी होने के कारण पानी की परेशानी हो गई।

Home / Sikar / तो इसलिए गहराया यहां पेयजल संकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो