scriptThe process of adjustment of teachers postponed till further orders | फिर बोतल में बंद हुआ 6 (3) से सैटअप परिवर्तन का ‘जिन्न‘ | Patrika News

फिर बोतल में बंद हुआ 6 (3) से सैटअप परिवर्तन का ‘जिन्न‘

locationसीकरPublished: May 22, 2023 12:27:11 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

  1. पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद आगामी आदेश तक स्थगित हुई शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया

​शिक्षा विभाग का यूटर्न
​शिक्षा विभाग का यूटर्न
शिक्षा विभाग ने 6 (3) से सैटअप परिवर्तन के जिन्न को वापस बोतल में बंद कर दिया है। निदेशक गौरव अग्रवाल ने शिक्षकों के सैटअप परिवर्तन की कार्यवाही रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें पंचायती राज से प्रारंभिक शिक्षा विभाग में आने वाले शिक्षकों के माध्यमिक शिक्षा में समायोजन की कार्यवाही को आगामी आदेश तक रोक दिया गया हैं। बतादेें कि 6 (3) के जरिए शिक्षकों के सैटअप परिवर्तन के आदेश होने पर पत्रिका ने 13 मई को ‘शिक्षा विभाग में निकला 6 थी्र का जिन्न, शिक्षकों के साथ प्रभावित होंगे तबादले‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।‘ जिसमें 6 (3) के जरिये पंचायती राज शिक्षकों का शिक्षा विभाग में समायोजन तो जायज ठहराया, लेकिन तबादलों के लिहाज से उनके सैटअप परिवर्तन को शिक्षकों के लिए अहितकर होने का खुलासा किया था। जिसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने सैटअप परिवर्तन की की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.