scriptटिड्डियों  के दल ने जयपुर के आंतेला की तरफ से नीमकाथाना क्षेत्र में किया प्रवेश, किसानों ने पीपे, थाली व परात बजाकर टिड्डियों को भगाया | Tiddi dal attack in neemkathana | Patrika News
सीकर

टिड्डियों  के दल ने जयपुर के आंतेला की तरफ से नीमकाथाना क्षेत्र में किया प्रवेश, किसानों ने पीपे, थाली व परात बजाकर टिड्डियों को भगाया

सीकर/नीमकाथाना. जिले में एक बार फिर टिड्डियों ने किसानो की फसलों पर हमला करना कर दिया। (Tiddi dal attack in neemkathana) शुक्रवार को टिड्डियां जयपुर के आंतेला से होती हुई नीमकाथाना क्षेत्र टोडा व इसके आसपास के क्षेत्र में प्रवेश कर गई।

सीकरJul 16, 2020 / 10:00 pm

Ashish Joshi

टिड्डियों  के दल ने जयपुर के आंतेला की तरफ से नीमकाथाना क्षेत्र में किया प्रवेश, किसानों ने पीपे, थाली व परात बजाकर टिड्डियों को भगाया

टिड्डियों  के दल ने जयपुर के आंतेला की तरफ से नीमकाथाना क्षेत्र में किया प्रवेश, किसानों ने पीपे, थाली व परात बजाकर टिड्डियों को भगाया

सीकर/नीमकाथाना. जिले में एक बार फिर टिड्डियों ने किसानो की फसलों पर हमला करना कर दिया। (Tiddi dal attack in neemkathana) शुक्रवार को टिड्डियां जयपुर के आंतेला से होती हुई नीमकाथाना क्षेत्र टोडा व इसके आसपास के क्षेत्र में प्रवेश कर गई। हवा के साथ आई टिड्डियों ने एक बार तो खेतों व पेड़ों पर डेरा जमा लिया था। इसके बाद किसानों ने पीपे, थाली व परात की तेज आवाज से टिड्डी दल को भगाया। टिड्डी दल करीब २ किलोमीटर लंबा व एक किलोमीटर चौड़ा था। बच्चों से लेकर बाड़ों तक को टिड्डियों को भगाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र में टिड्डी दल करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ती रही। वहीं टिड्डियों को जहां पर पसल दिखाई वहीं पर पड़ाव डाल दिया। टिड्डियों के क्षेत्र में प्रवेश करते ही कृषि विभाग के कार्मिक भी सक्रिय हो गये।
—————
कृषि विभाग के कार्मिकों ने भगाई टिड्डी दल
क्षेत्र से टिड्डियों को भगाने के लिए कृषि विभाग के कार्मिक भी मौजूद रहे। कृषि पर्यवेषक नाथूराम यादव व इन्द्रजीत सांखला टिड्डी दल को भगाने के लिए मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को भगाने के लिए बर्तन, पीपे या थाली की आवाज से भगाएं। यदि टिड्डी दल ने एक बार जहां पर डेरा जमा लिया। वहां की फसलों को चंद मिनटों में चट कर जायेगा।
——————
२ किमी. लंबा व एक किमी. चौड़ा था टिड्डी दल
क्षेत्र में गुरुवार को आंतेला से आया टिड्डी दल २ किमी. लंबा व एक किमी. चौड़ा था। यह दल क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक रहा। इसके बाद यह दल गणेश्वर की तरफ रवाना हो गया। वहीं गांव के जीएसएस के पास बने खेल मैदान के एक पेड़ पर टिड्डियों ने पड़ाव डाल दिया। पेड़ पर सिर्फ टिड्डियां ही दिखाई दी। यह पेड़ ऐसा दिखाई दे रहा था मानो इस पर टिड्डियों का छाता हो।

Home / Sikar / टिड्डियों  के दल ने जयपुर के आंतेला की तरफ से नीमकाथाना क्षेत्र में किया प्रवेश, किसानों ने पीपे, थाली व परात बजाकर टिड्डियों को भगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो