scriptरेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, मिल गई दो नई ट्रेन, ये रहेगा समय | two new train from sikar to churu | Patrika News
सीकर

रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, मिल गई दो नई ट्रेन, ये रहेगा समय

चूरू-सीकर के बीच दो ट्रेनें सवारी / डेमू टे्रन चलाई जाएगी। एक ट्रेन शुक्रवार से तथा दूसरी शनिवार से शुरू होगी। इस ट्रेक पर पहले से एक ट्रेन चल रही है।

सीकरJun 08, 2018 / 09:55 am

Vinod Chauhan

two new train from sikar to churu

These trains will talk to air

सीकर/चूरू.

चूरू-सीकर के बीच दो ट्रेनें सवारी / डेमू टे्रन चलाई जाएगी। एक ट्रेन शुक्रवार से तथा दूसरी शनिवार से शुरू होगी। इस ट्रेक पर पहले से एक ट्रेन चल रही है। अब दो और चलने से कुल तीन ट्रेन हो जाएंगी। ऐसे में आमजन को इस ट्रेक पर आने-जाने की मिलाकर छह ट्रेनें मिल सकेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मुताबिक ट्रेन संख्या 74861 व 74862 आठ जून से तथा 74859 व 74860 नौ जून से शुरू की जाएगी। इन ट्रेनों का सीकर-चूरू के बीच सभी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेनों में छह साधारण डेमू कोच व दो पावर कार सहित कुल आठ कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन को सांसद राहुल कस्वा हरी झंडी दिखाकर चूरू से रवाना करेंगे। इसी ट्रेन को बाद में पलसाना तक चलाया जा सकता है।


यह रहेगा ट्रेनों का समय
सीकर स्टेशन अधीक्षक ओपी चोहला ने बताया कि टे्रन संख्या 74860 सुबह सात बजे चूरू से रवाना होकर 9.35 बजे सीकर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 74859 सुबह 11.15 बजे सीकर से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 74862 दोपहर 2.10 बजे चूरूसे रवाना होकर शाम 4.10 बजे सीकर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 74861 सीकर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे चूरू पहुंचेगी।


डेमू की विशेषता
इस सवारी गाडी में 06 साधारण श्रेणी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित डेमू रैंक के 08 डिब्बें होगें। डेमू ट्रेन साधारण ट्रेन से कम समय लेती है। इसमें दोनों तरफ इंजन होते हैं। इस कारण इंजन बदलने की समस्या नहीं आती। इसके अलावा ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आसानी से जा सकते हैं। इससे टीटी को टिकट चेक करने में कोई दिक्कत नहीं आती।


पत्रिका ने चलाया था अभियान
सीकर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा सुविधा बढ़ाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने 19 अप्रेल से ‘सांसद जी कठै है रेल’ शीर्षक से अभियान चलाया था। अभियान का आमजन ने खूब समर्थन किया था।


डेमू सवारी गाडी की समय सारणी निम्नानुसार होगी
74861, सीकर-चूरू सवारी गाडी 74862, चूरू-सीकर सवारी गाड़ी
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
18.30 सीकर 16.10 –
18.44 18.45 रशीदपुरा खोरी 15.38 15.39
18.56 18.58 लक्ष्मणगढ सीकर 15.20 15.22
19.14 19.16 फतेहपुर शेखावाटी 15.02 15.04
19.28 19.29 कायमसर 14.52 14.53
19.38 19.39 रामगढ शेखावाटी 14.40 14.41
19.46 19.47 महनसर 14.32 14.33
19.56 19.57 बिसाऊ 14.23 14.24
20.35 चूरू 14.10

 


74859, सीकर-चूरू सवारी गाडी 74860, चूरू-सीकर सवारी गाड़ी
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
11.15 सीकर 09.30
11.29 11.30 रशीदपुरा खोरी 08.25 08.26
11.41 11.42 लक्ष्मणगढ सीकर 08.10 08.11
12.00 12.02 फतेहपुर शेखावाटी 07.52 07.54
12.14 12.15 कायमसर 07.42 07.43
12.24 12.25 रामगढ शेखावाटी 07.30 07.31
12.32 12.33 महनसर 07.22 07.23
12.42 12.43 बिसाऊ 07.13 07.14
13.2 एवं 0 – चूरू 07.00


इनका कहना है
सीकर से चूरू के बीच दो जोड़ी नई डेमू रेल सेवा का संचालन किया जाएगा। एक ट्रेन आठ जून से तथा दूसरी ट्रेन नौ जून से शुरू होगी। -तरुण जैन,सीपीआरओ रेल

Home / Sikar / रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, मिल गई दो नई ट्रेन, ये रहेगा समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो