scriptअनजान युवक पर भरोसा करना इस महिला को पड़ गया भारी, वो युवक निकला… | unknown young man break trust of sikar woman | Patrika News
सीकर

अनजान युवक पर भरोसा करना इस महिला को पड़ गया भारी, वो युवक निकला…

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

सीकरJul 21, 2018 / 11:47 am

vishwanath saini

unknown young man break trust of sikar woman

unknown young man break trust of sikar woman

सीकर. जिला मुख्यालय पर एटीएम कार्ड बदलकर 75 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला की मदद के बजाय उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया और दो दिन में 75 हजार रुपए उसके एटीएम से निकाल कर पार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

सीकर पुलिस के अनुसार गांव भैरूपुरा निवासी तारामणी ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तारामणी का कहना है कि वह अपने पति बलदेव सिंह का एटीएम कार्ड लेकर सीकर कोर्ट रोड स्थित एटीएम से रुपए निकालने गई थी। यहां पहले से एक युवक खड़ा था। युवक ने उसका एटीएम लेकर रुपए निकाल कर देने की बात कही। इस पर उसने संबंधित युवक को अपना एटीएम कार्ड देकर पिन नंबर बताए।

 

READ : पहली बार में युवती चुप रही तो फिर युवक ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

 

पांच हजार रुपए निकालकर दे दिए। इसके बाद वह एटीएम लेकर घर आ गई। लेकिन, उसके पति ने जब अगले दिन खाते का स्टेटमेंट चेक किया तो खाते से 20 व 15 हजार रुपए निकालने की रिपोर्ट मिली। इसके बाद दूसरे दिन भी 40 हजार रुपए निकाले हुए मिले। इस पर एटीएम कार्ड को संभाला तो पता चला कि वह किसी दूसरे का है। पीडि़त महिला ने बताया कि युवक ने उसके कार्ड के बदले दूसरा थमा दिया था।

 

VIDEO : सुबह-सुबह पेड़ पर लटकी मिली लाश ने उड़ा दिए पूरे गांव के होश

 

इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पीडि़ता के पति बलदेव का कहना था कि शहर में आए दिन धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण आरोपी पकड़े नहीं जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो