scriptअधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं बना शौचालय, तो ग्रामीणों ने अपने पैसे से बनवा दिया… | villager made public toilets in village | Patrika News
सीकर

अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं बना शौचालय, तो ग्रामीणों ने अपने पैसे से बनवा दिया…

शौचालय निर्माण की अनिवार्यता के लिए प्रशासन भले ही स्वच्छता पखवाड़ा मनाकर अपनी पीठ थपथपा रहो हो।

सीकरAug 20, 2017 / 04:29 pm

vishwanath saini

sikar news
सीकर.

शौचालय निर्माण की अनिवार्यता के लिए प्रशासन भले ही स्वच्छता पखवाड़ा मनाकर अपनी पीठ थपथपा रहो हो। लेकिन, सर्वे सूची में नाम होने के बावजूद कई एेसे लोग हैं जिनको शौचालय निर्माण के लिए पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि लक्ष्मणगढ़ तहसील के बीदसर गांव में एक जरूरतमंद बुजुर्ग को गांव वालों ने मिलकर शौचालय बनाकर दिया है। जिसमें किसी के द्वारा ईंट तो किसी ने बजरी तथा सीमेंट देकर शौचालय निर्माण में उसकी मदद की है। जानकारी के अनुसार बीदसर का बुजुर्ग पूर्णमल नरेगा मजदूर है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शौचालय बनाने की उसकी हैसियत नहीं थी। एेसे में उसके परिवार को खुले में शौच जाना पड़ता था। इसके बाद गांव की सरपंच सहित कई लोग आगे आए और अपने स्तर पर ईंट, बजरी, पत्थर और सीमेंट की व्यवस्था पूर्णमल को करके दी। जिससे उसके घर भी शौचालय बनकर तैयार हो गया। सरपंच दयालप्यारी व बसपा के जिला महासचिव मुकेश राड़ ने बताया कि पहले तो उन्होंने शौचालय बनाने के लिए प्रशासन का इंतजार किया। अधिकारियों के चक्कर भी लगवाए। लेकिन शौचलय नहीं बन पाया। इसके बाद ग्रामीण आगे आए। किसी ने ईंट देकर मदद की तो किसी ने बजरी देकर, सभी ग्रामीणों ने मिलकर बुजुर्ग के घर शौचालय का निर्माण करवा दिया।
Must read:

#sikar #sikar_patrika #बच्चों को #हॉस्टल में रखने से पहले #जरूर करें #पड़ताल, उनके साथ क्या-क्या होता हैं, #खुद ही देख लीजिए…


नहीं मिल रहा अनुदान


ग्राम पंचायत में जवाहरलाल, बाबूलाल जैसे और भी जरूरतमंद लोग हैं जिनका नाम सर्वे सूची में शामिल होने के बावजूद इनको अनुदान की राशि नहीं दी जा रही है। वार्ड पंच सुनीता देवी के अनुसार उनके वार्ड में एक-दो लोगों को छोड़कर किसी को शौचालय अनुदान नहीं मिला है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे कर आमजन को गुमराह कर रहे हैं।

Home / Sikar / अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं बना शौचालय, तो ग्रामीणों ने अपने पैसे से बनवा दिया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो