scriptरेलवे की सौगत…अब शेखावाटी के लोगों के लिए बाघ देखना हुआ आसान | Welcome to the railway ... Now it is easy for the people of Shekhawati | Patrika News
सीकर

रेलवे की सौगत…अब शेखावाटी के लोगों के लिए बाघ देखना हुआ आसान

रेलवे मार्ग पर कोटा से जुड़ा सीकर। रणथम्भौर भी रुकेगी।

सीकरJan 18, 2020 / 08:23 pm

Gaurav

Tigers in Ranthambore National Park

Tigers in Ranthambore National Park

सीकर. हिसार से कोटा चलने वाली यह ट्रेन रणथम्भौर के निकट स्थित सवाईमाधोपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। ऐसे में जिलेवासियों के लिए रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क देखना भी आसान होगा। यह पार्क विश्व में बाघ बघेरों के लिए प्रसिद्ध है। देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक बाघ देखने यहां आते हैं। इसके अलावा पूरे देश में प्रसिद्ध तीनेत्र गणेश मंदिर भी यहां है। गौरतलब है कि शेखावाटी के लोगों को इस रेल सेवा का काफी दिनों से इंतजार था जो अब जाकर पूरा हुआ है।
सप्ताह में चार दिन चलेगी
यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को कोटा से झुंझुनूं होते हुए हिसार तक जाएगी।
यह रहेगी कोटा से समय सारणी
स्टेशन पहुंच रवाना
कोटा 0.05
जयपुर 4.45 5.00
सीकर 6.50 7.00
नवलगढ़ 7.23 7.50
झुंझुनूं 7.56 7.58
चिड़ावा 8.21 8.23
सूरजगढ़ 8.34 8.36
लुहारू 9.15 9.20
हिसार 11.50
————————
हिसार से समय सारणी
स्टेशन पहुंच रवाना
हिसार 16.35
लुहारू 19.25 19.30
सूरजगढ़ 19.47 19.49
चिड़ावा 19.59 20.01
झुंझुनंू 20.22 20.24
नवलगढ़ 21.00 21.02
सीकर 21.50 22.00
जयपुर 00.15 00.30
कोटा 5.20
—————-
झुंझुनूं से यह रहेगा किराया
चिडावा 30 रुपए
लुहारू 35
सादुलपुर 55
हिसार 75
नवलगढ़ 30
सीकर 40
रींगस 55
जयपुर 75
कोटा 140
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो