scriptकुछ घंटों में ही पूरे देश ने दिखाई राजस्थान के मंड्रेला में रूचि… जानिए क्यों | Within few hours, the whole country showed interest in Mandrela of Raj | Patrika News
सीकर

कुछ घंटों में ही पूरे देश ने दिखाई राजस्थान के मंड्रेला में रूचि… जानिए क्यों

दिनभ में मच गई खलबली। जाना…राजस्थान के मंड्रेला प्रदेशभर में क्यों रहा अव्वल।

सीकरJan 21, 2020 / 11:26 pm

Gaurav

कुछ घंटों में ही पूरे देश ने दिखाई राजस्थान के मंड्रेला में रूचि... जानिए क्यों

कुछ घंटों में ही पूरे देश ने दिखाई राजस्थान के मंड्रेला में रूचि… जानिए क्यों

सीकर. केन्द्र सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम की स्टेट कमेटी ने वर्ष 2019-20 के परिणाम जारी किए हैं। जिसमें जिले की मंड्रेला सीएचसी ने 99.8 3 अंकों के साथ बाजी मारते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उसे पुरस्कार स्वरूप 15 लाख रुपए मिलेंगे। प्रदेश में रामगढ़ सेठान सीएचसी दूसरे स्थान पर रही है। खाचरियावास सीएचसी को दसवां, श्रीमाधोपुर सीएचसी को 12वां, पलसाना सीएचसी को 31वां, लक्ष्मणगढ सीएचसी को 34 वां और नेछवा सीएचसी को 52वां स्थान मिला है। कांवट सीएचसी ने 57 वां और गुहाला सीएचसी ने 93 वां स्थान हासिल किया है। बतौर इनाम के रूप में जिला अस्पताल, सीकर जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य स्तर से 34 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

5 लाख से 1 लाख तक को मिलेगा अवार्ड
आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 5 लाख से 1 लाख रूपए तक की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। रामगढ सेठान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 5 लाख रुपए मिलेंगे। खाटूश्यामजी, श्रीमाधोपुर, पलसाना, लक्ष्मणगढ, नेछवा, कांवट और गुहाला सीएचसी को क्रमश: एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगें।

जिला अस्पताल को मिलेंगे 3 लाख
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश के 13 जिला अस्पतालों ने इस कार्यक्रम के एक्सट्रनल एसेसमेंट के तहत 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से सीकर का श्री कल्याण अस्पताल भी शामिल हैं। एसके अस्पताल ने एक्सट्रनल एसेसमेंट में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एसके अस्पताल को तीन लाख रुपए का अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

38 पीएचसी को मिलेंगे 1 लाख से 50 हजार रूपए
कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी 1 लाख से 50 हजार रूपए अवार्ड राशि दी जाएगी। फतेहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर 1 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। वहीं पाटोदा, फागलवा, मिर्जवास, मुडरू, मंगलूणा, सरगोठ, चौकडी, दिवराला, काशी का बास, रसीदपुरा, जसरासर, गनेडी, नागवा, जोरावर नगर, पनलावा, डाबावाली, दूजोद, रानोली, बिराणिया, सिंघासन, तिहावली, रैवासा तीर्थ, दांतारामगढ, पचार, झाडली, श्यामगढ, ठिकरिया, ताजसर, रूपगढ, आभावास, भूदोली, बाय, तोडा, भादवाडी, धांधन, गढभोपजी, मावण्डा खुर्द और हांसपुर पीएचसी को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

Home / Sikar / कुछ घंटों में ही पूरे देश ने दिखाई राजस्थान के मंड्रेला में रूचि… जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो