scriptमहिला ने किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से चुराए एक लाख रुपए व जेवर, फिर गई बीकानेर जेल | Woman stole one lakh rupees from landlord's house as a tenant | Patrika News
सीकर

महिला ने किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से चुराए एक लाख रुपए व जेवर, फिर गई बीकानेर जेल

राजस्थान के सीकर शहर में फतेहपुर रोड पर किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से गहने व रुपए चोरी कर ले जाने वाली महिला चोर को गिरफ्तार किया है।

सीकरOct 21, 2020 / 09:53 am

Sachin

महिला ने किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से चुराए एक लाख रुपए व जेवर, फिर गई बीकानेर जेल

महिला ने किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से चुराए एक लाख रुपए व जेवर, फिर गई बीकानेर जेल

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में फतेहपुर रोड पर किरायेदार बनकर मकान मालिक के घर से गहने व रुपए चोरी कर ले जाने वाली महिला चोर को गिरफ्तार किया है। महिला से पुलिस ने 43.57 ग्राम सोने के गहने व 75 सौ रुपए बरामद कर लिए है। महिला पहले भी कई घरों से चोरी की वारदात कर चुकी है। कोतवाली पुलिस महिला से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि गुलशन बानो पत्नी अयूब खान निवासी इस्लामिया स्कूल के पास वार्ड नंबर आठ है। उन्होंने बताया कि जरीना बानो पत्नी यासीन खां निवासी बिलाल मस्जिद के पास ज्योति नगर ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह घर में अकेली ही रहती है। उसका बेटा विदेश में काम करता है। एक सप्ताह पहले उसके पास शाहरूख पुत्र सलीम आया। उसके साथ में एक महिला भी थी। महिला गुलशन बानों को उन्होंने एक कमरे में किराए पर रख लिया। 21 सितम्बर को घर पर गुलशन के साथ अकेली ही थी। अकेली होने का फायदा उठाकर दोपहर को दो बजे गुलशन ने कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। वह बेहोश हो गई और उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत ठीक होने के बाद उसने घर पर अलमारी संभाली तो एक लाख रुपए व सोने का हार, 10 अंगूठी, कान की बाली सहित करीब 20 तोले सोने के जेवरात नहीं मिले। तब मामले की जांच एएसआई संतोष को दी गई।


इंदौर, कोटा व बीकानेर सहित कई जगहों पर की तलाश

एएसआई संतोष ने बताया कि वारदात के बाद गुलशन बानो बीकानेर फरार हो गई। वहां से एमपी चली गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए जयपुर, बीकानेर, इंदौर, कोटा सहित कई जगहों पर तलाश की गई। एएसआई संतोष, एएसआई नरपत सिंह, कांस्टेबल राजेश, दिलीप, लक्ष्मणराम, राजकुमार की टीम ने गुलशन को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया। वह बीकानेर जेल में आलम मातवान से मिलने के लिए गई थी। वह हत्या पहले भी कई बार जेल में मिलने के लिए गई थी। वह खुद भी अन्य मामले में जेल जा चुकी है। उसके तीन बच्चे व पति अकेले रहते है।


महिला दो दिनों तक रही बेहोश
जांच में पता लगा कि महिला का बेटा कोटा की बैतून जेल में बंद है। वह मकान मालिक के घर से धीरे-धीरे सामान चुरा रही थी। मकानमालिक महिला को चोरी का पता नहीं लगा था। नशीला पदार्थ खाने के बाद उसे दो दिनों तक होश नहीं आया। उसने अपनी बेटी को फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही। बेटी के आने की बात का पता लगने पर गुलशन घबरा गई। पकड़े जाने के डऱ से वह घर से अन्य जेवरात व रूपए लेकर फरार हो गई।


नौकरों व किराएदारों का कराए वेरीफिकेशन
कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि शहर में नौकरों व किराएदारों को रखने से पहले वेरीफिकेशन जरूर करवाएं। पुलिस को नौकर व किराएदार रखने से पहले सूचना दें, जिससे ऐसी महिला व चोरों से बचा जा सके। ऐसे लोगों का पता लगने पर पुलिस को सूचना जरूर देवें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो