scriptसमर्थन मूल्य पर उपज की बिक्री करने 27 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन | 27 thousand farmers have registered for sale of produce on support pri | Patrika News
सिंगरौली

समर्थन मूल्य पर उपज की बिक्री करने 27 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

पिछले वर्ष हुए पंजीयन से अधिक हुआ आंकड़ा …..

सिंगरौलीOct 15, 2021 / 12:30 am

Ajeet shukla

27 thousand farmers have registered for sale of produce on support price

27 thousand farmers have registered for sale of produce on support price

सिंगरौली. समर्थन मूल्य पर धान सहित अन्य उपज की बिक्री करने के लिए अब की बार 25 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन की आज 14 अक्टूबर को अंतिम तारीख तक पिछले वर्ष की तुलना में पंजीकृत किसानों का आंकड़ा करीब डेढ़ गुना तक पहुंच गया है। इससे अब की बार अधिक खरीदी होने की उम्मीद है। पंजीकृत किसानों में से ज्यादातर ने धान की बिक्री के लिए पंजीयन कराया है।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों की माने तो अंतिम तिथि शाम 4 बजे तक धान की बिक्री के लिए 25806 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि ज्वार की बिक्री के लिए 1251 और बाजरा की बिक्री के लिए 15 किसानों का पंजीयन हुआ है। जिले में इन तीनों फसलों के लिए कुल 47072 किसानों ने पंजीयन कराया है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 17757 किसानों के पंजीयन तक सीमित था। पंजीयन की तिथि में बढ़ोत्तरी हुई तो किसानों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
43864 हेक्टेयर रकबा में बोवनी
उपज की बिक्री के लिए पंजीकृत किसानों की ओर से 43864 हेक्टेयर रकबा में बोवनी की है। इस तरह से इस रकबा में की गई बोवनी की उपज की बिक्री की जाएगी। इनमें ज्यादातर रकबा धान का है। ज्वार व बाजरा का रकबा इस बार भी सीमित है। इस बार 15 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की उम्मीद है। पिछली बार 12 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई थी।
तहसीलवार पंजीयन
तहसील-पंजीयन संख्या
माड़ा-6629
चितरंगी-5375
सिंगरौली-5357
सरई-4556
देवसर-3001
सिंगरौली नगर-976

उपज के लिए पंजीयन
25806 पंजीयन धान के लिए
15 पंजीयन बाजरा के लिए
1251 ज्वार के लिए पंजीयन

फैक्ट फाइल
35 पंजीयन केंद्र
27072 कुल पंजीयन
43848 हेक्टे. रकबा
17757 पुराना पंजीयन

Home / Singrauli / समर्थन मूल्य पर उपज की बिक्री करने 27 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो