scriptसिंगरौली स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे ये कीमती उपकरण, जिससे होगा दिल का इलाज | A budget of Rs 30 crore was given to Singrauli Health Department | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे ये कीमती उपकरण, जिससे होगा दिल का इलाज

30 करोड़ स्वीकृति, ईको कार्डियोलाजी मशीन, फुली आटोमेटिक ऐनेलाइर्जजर विद रिएजेन्ट कीमती उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया चल रही है

सिंगरौलीJan 04, 2018 / 03:14 pm

Vedmani Dwivedi

A budget of Rs 30 crore was given to Singrauli Health Department

A budget of Rs 30 crore was given to Singrauli Health Department

सिंगरौली. वह दिन दूर नहीं जब सिंगरौली में ईको कार्डियोलाजी मशीन, फुली आटोमेटिक ऐनेलाइर्जजर विद रिएजेन्ट जैसे कीमती मेडिकल उपकरण उपलब्ध होंगे। ऐसा इसलिए की जिले में खुद बीमार पड़़े स्वाथ्य विभाग का इलाज करने की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से करीब 30 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है।
जिसमें कई अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों की खरीदी, निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूरा करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन, मर्चुरी के निर्माण को मंजूरी दी गई है। कुछ जगह निर्माण कार्य शुरू भी हो गए हैं साथ उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया चल रही है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सिंह बताते हैं कि फिलहाल ईको कार्डियोलाजी मशीन विंध्य क्षेत्र के एक मात्र शासकीय अस्पताल संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में मौजूद है। इसके अलावा किसी भी अस्पताल में इसकी जांच नहीं होती।
इन सामग्रियों की होगी खरीदी
मोबाइल मेडिकल युनिट कम डायग्नोस्टिक वैन, एम्बुलेंस वैन, सीटी स्केन मशीन, ईको कार्डियोलाजी मशीन, कम्पलीट हारमोन ऐनेलाईजर विद रिएजेन्ट, फुली आटोमेटिक ऐनेलाईजर विद रिएजेन्ट, एम्बुलेंस, डाक्टर्स एमरजेन्सी कॉल वाहन, शव वाहन छ: नग, डीप फ्रीजर १० नग खरीदे जाएंगे। इसकेे लिए करीब 6 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है।
यहां बनेंगे स्वास्थ्य केन्द्र भवन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी 30 बिस्तर नवीन भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंघाडोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गन्नई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरी नयाटोला, 35 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण होना होना है। साथ ही सीएमएचओ ड्रग स्टोर, सीएसस स्टोर, सीएमएचओ कार्यालय में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, जिला मलेरिया कार्यालय का निर्माण मय स्टोर, मर्चुरी भवन चितरंगी, मर्चुरी भवन बगदरा, मर्चुरी भवन बैरदह, मर्चुरी भवन मोरवा, मर्चुरी भवन बगैया, मर्चुरी भवन लमसरई, मर्चुरी भवन देवसर, मर्चुरी भवन बरका,मर्चुरी भवन सरई,मर्चुरी भवन निवास का निर्माण होना है। इसके लिए 13 करोड़ 55 लाख से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है। बैढ़न में निर्माणधीन जिला अस्पताल का निर्माण पूरा कराने के लिए करीब 10 करोड़ की राशि जारी की गई है।
जिला अस्पताल मेंं ये होंगे निर्माण कार्य
बायोवेस्ट मेडिकल कक्ष, म्युनिशिपलन वेस्ट चेम्बर, सिविल सर्जन आवास जीर्णोद्धार, जिला अस्पताल के सामने पेवर ब्लॉक का कार्य, रिपेयर, रिनोवेशन एवं कान्सट्रक्शन ऑफ बैलेंस वर्क ओल्ड का निर्माण होना है। इसके लिए 51 लाख 31 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
68 प्रकार के अन्य छोटे उपकरणों खरीदी
9 करोड़ 43 लाख 80 हजार 872 रुपए लागत के 51 छोटे उपकरण की खरीदी की जानी है। इसके साथ ही 17 प्रकार के अन्य छोटे बड़े उपकरण खरीदी के लिए दो करोड़ सात लाख 88 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Home / Singrauli / सिंगरौली स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे ये कीमती उपकरण, जिससे होगा दिल का इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो