scriptअमिलिया घाटी में फिर हुआ हादसा, पलटी ट्रक, आधा दर्जन घायल | Accident in Singrauli Amilia valley, injured reach hospital | Patrika News
सिंगरौली

अमिलिया घाटी में फिर हुआ हादसा, पलटी ट्रक, आधा दर्जन घायल

ट्रक का ब्रेक फेल होने पर हुआ हुआ हादसा…

सिंगरौलीApr 21, 2019 / 09:39 pm

Amit Pandey

Accident in Singrauli Amilia valley, injured reach hospital

Accident in Singrauli Amilia valley, injured reach hospital

सिंगरौली. बधौरा चौकी क्षेत्र के अमिलिया घाटी में बस पलटने की घटना को एक दिन भी नहीं बीता कि शनिवार की देर रात फिर एक हादसा हो गया। धान की बोरियों से लदा ट्रक घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया।ब्रेक फेल होने से हुई इस घटना में चालक सहित ट्रक में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक यूपी 6 3 टी 2447 शनिवार की रात सरई से धान की बोरियां भरकर बैढऩ की ओर आ रहा था। जहां अमिलिया घाटी पर पहुंचते ही अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। घटना के बाद राहगीरों ने सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची बंधौरा चौकी पुलिस घायलों को ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
चालक सहित आधा दर्जन मजदूर घायल
ट्रक पलटने की घटना में सुशील पंडित (32) पिता बैजनाथ पंडित निवासी धोनी थाना बसई जिला सहरसा बिहार, रणवीर सिंह (25) पिता सुनील सिंह निवासी तेजाजी थाना चौथम जिला खगडिय़ा बिहार, किशोर कुमार मेहता (22) पिता उमेश मेहता निवासी सत नावाचा थाना किशनगंज जिला मधेपुरा बिहार, सुबोध (25) पिता बैकुंठलाल शर्मा निवासी नगमा थाना बसहीं जिला सहरसा बिहार, रंजीत मेहता (25) पिता अखिलेश मेहता निवासी चकला भाषा थाना किशनगंज जिला मधेपुरा बिहार, प्रेम लाल शर्मा (25) पिता बैकुंठ शर्मा निवासी भगवान थाना बस्ती जिला सहरसा बिहार, वाहन चालक हरीलाल यादव (48) पिता कमलेश्वर प्रसाद यादव निवासी चंदौली थाना माड़ा सिंगरौली घायल हुए हैं।

पिछले दिनों पलटी थी यात्री बस
जानकारी के लिए बता दें कि वाहन चालक अमिलिया घाटी पर लापरवाही भी कर देते हंै। घाटी पर ऐसे मोड़ बने हैं कि हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बीते दिवस शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस जरा सी लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी उन यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार चल ही रहा है।

अक्सर होती हैं दुर्घटना, एहतियात फिर भी नहीं
बंधौरा चौकी क्षेत्र का अमिलिया घाटी दुर्घटनाओं के नाम से जाना जाता है। यहां दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। कभी टैंकर पलट जाता है तो कभी यात्री बस। इससे पहले भी घाटी पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकांश टर्निंग व पहाड़ी होने के चलते दुर्घटनाएं घटित होती हैं। पहाड़ी पर बनाए गए सडक़ पर ज्यादातर टर्निंग बनाए गए हैं। जिस वजह से भारी वाहन बेकाबू होकर पलट जाते हैं।

Home / Singrauli / अमिलिया घाटी में फिर हुआ हादसा, पलटी ट्रक, आधा दर्जन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो