scriptदीपावली नजदीक आते ही लगने लगी जुआ की फड़, की गई बड़ी कार्रवाई | Big action of Singrauli police, arrested gamblers | Patrika News
सिंगरौली

दीपावली नजदीक आते ही लगने लगी जुआ की फड़, की गई बड़ी कार्रवाई

अलग-अलग स्थानों से दबोचे गए कई जुआरी…

सिंगरौलीOct 23, 2018 / 10:27 am

Ajeet shukla

Big action of Singrauli police, arrested gamblers

Big action of Singrauli police, arrested gamblers

सिंगरौली. मोरवा पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्रके अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए करीब दर्जनभर जुआरियों को दबोचा है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 52 ताश पत्ते सहित 65 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले की विवेचना में जुटी है। जुआरियों की यह संलिप्तता दीपावली नजदीक होने का नतीजा माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारियों के खिलाफचलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस दबिश देते हुए जुआ के फड़ से बड़ी कार्रवाई की है। मोरवा टीआई ने बताया कि थाना क्षेत्र के चुरकी के डुमरचुआ टोला, झुमरिया टोला एवं चुरकी बस्ती में देर रात जुआरियों की महफिल जमीं थी। जहां पुलिस दबिश देते हुए जुआ के फड़ से करीब दर्जनभर जुआरियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। यह कार्रवाई एसपी रियाज इकबाल व एएसपी प्रदीप शेन्डे के निर्देशन एवं एसडीओपी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन और टीआई मोरवा नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में गठित टीम ने की है।
जानकारी के मुताबिक मोरवा टीआई को मुखबिरों ने सूचना दिया कि चुरकी डुमरचुआ टोला शिव मंदिर के पास जुआ का फड़ संचालित हो रहा है। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम रवाना कर दिया। जहां शिव मंदिर के समीप नीम के पेड़ के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए दर्जनभर जुआरियों को ताश के 52 पत्तों के साथ धर दबोचा।
जुए की फड़ से पुलिस ने 65 हजार रुपए बरामद किया है। जुआरियों में छोटेलाल विश्वकर्मा पिता स्व. रामनंदन विश्वकर्मा निवासी डुमरचुआ थाना मोरवा, अमेलाल साकेत पिता रामप्रसाद साकेत निवासी चुरकी, किशन साकेत पिता स्व. कमला प्रसाद साकेत, नसरूद्दीन अंसारी पिता गुलाब अंसारी, नंदलाल साकेत पिता फूलचन्द्र साकेत, गोलर साकेत पिता कल्लू साकेत, राजन साहू पिता रामनाथ साहू, लक्की वर्मा पिता रामनरेश वर्मा, राजेश उराव पिता रामनिवास बसोर, राजेन्द्र प्रसाद पिता हरिप्रसाद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।

Home / Singrauli / दीपावली नजदीक आते ही लगने लगी जुआ की फड़, की गई बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो