scriptबिना बिजली बिलबिला रहे उपभोक्ता, अधिकारी बने तमाशबीन, देवसर पिपरहवा टोला में दो महीने से ठप है बिजली आपूर्ति, जानिए क्या है वजह | Consumers get annoyed with power cuts in singrauli | Patrika News
सिंगरौली

बिना बिजली बिलबिला रहे उपभोक्ता, अधिकारी बने तमाशबीन, देवसर पिपरहवा टोला में दो महीने से ठप है बिजली आपूर्ति, जानिए क्या है वजह

जल गया है ट्रांसफार्मर…..

सिंगरौलीJun 11, 2019 / 08:48 pm

Amit Pandey

Consumers get annoyed with power cuts in singrauli

Consumers get annoyed with power cuts in singrauli

सिंगरौली. शासन-प्रशासन भले ही विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था को लेकर हिदायत पर हिदायत जारी कर रहा हो, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की ज्यादातर कवायद केवल दिशा-निर्देश देने तक सीमित होकर रह गई है। देवसर जनपद पंचायत में स्थित गड़ई गांव के पिपरहवा टोला में बिजली की बदहाली कुछऐसा ही बयां कर रही है।
दरअसल पिपरहवा टोला में बिजली का ट्रांसफार्मर सात अप्रेल को ही जल गया। जिससे कई घरों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई।ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के साथ ही ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था बहाल करने की गुहार लगाई, लेकिन कईबार अपील के बावजूद टोला में बिजली आपूर्ति को चालू नहीं किया जा सका है। जबकि ट्रांसफार्मर जले दो महीना बीत चुका है। गांव के सरपंच ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी कलेक्टर से शिकायत की है।
तीन दिन में ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश हुआ हवा
शासन स्तर से विद्युत आपूर्ति को लेकर जारी गाइडलाइन के मद्देनजर एमपीइबी के स्थानीय अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि ट्रांसफॉर्मर जलने की स्थिति में उसे महज तीन दिनों के भीतर बदल दिया जाएगा, लेकिन उनका यह निर्णय केवल कागज तक ही सीमित रह गया है।पिपरहवा टोला का मामला इसका जीता जागता उदाहरण है।

Home / Singrauli / बिना बिजली बिलबिला रहे उपभोक्ता, अधिकारी बने तमाशबीन, देवसर पिपरहवा टोला में दो महीने से ठप है बिजली आपूर्ति, जानिए क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो