scriptसिंगरौली में लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करना पड़ा भारी | FIR against broke rules of lockdown by order of Singrauli Collector | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली में लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करना पड़ा भारी

आठ के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआइआर….

सिंगरौलीMar 24, 2020 / 08:50 pm

Ajeet shukla

FIR against broke rules of lockdown by order of Singrauli Collector

FIR against broke rules of lockdown by order of Singrauli Collector,FIR against broke rules of lockdown by order of Singrauli Collector,FIR against broke rules of lockdown by order of Singrauli Collector

सिंगरौली. कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू धारा 144 और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ शख्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर संघप्रिय, एसडीएम देवसर विकास सिंह व एसडीएम चितरंगी निलेश शर्मा की रिपोर्ट पर दो-दो लोगों यानी छह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नजदीकी थानों में एफआइआर कराई गई है। कोतवाली थाने में इसके अलावा दो और शख्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है।
कलेक्टर केवीएस चौधरी के मुताबिक मंगलवार को लॉक डाउन शांतिपूर्ण तरीके से सफल रहा। अभी तक जिले में कोई संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। लॉक डाउन के दौरान निर्देशों को नजर अंदाज कर बिना कार्य के घर से बाहर निकलने वालों और दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम देवसर ने कमलेश गुर्जर और अजय गुर्जर पुत्र छोटे लाल गुर्जर निवासी देवसर, एसडीएम चितरंगी ने राजेश कुमार केवट व बल्लू केवट पुत्र पन्नालाल केवट निवासी चितरंगी और सहायक कलेक्टर संघप्रिय ने राकेश पाण्डेय पुत्र इंद्रमणि प्रसाद पाण्डेय निवासी बिलौंजी व राजेंद्र कुमार शाह पुत्र शिव प्रसाद निवासी माजन खुर्द नवानगर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने निर्देश का उल्लंघन करने के आरोप में दो और शख्स पर कार्रवाई की है। इन आरोपियों में बिलौंजी निवासी पिंटू शाह पिता रामरक्षा शाह और संतोष शाह पिता रामानंद शाह शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो