scriptइंदौर पर भारी पड़ा सिंगरौली, जानिए क्या है मामला | football match organize at Singrauli, Indore, Jabalpur and Chhindwara | Patrika News
सिंगरौली

इंदौर पर भारी पड़ा सिंगरौली, जानिए क्या है मामला

सात दिवसीय आयोजन….

सिंगरौलीJan 06, 2019 / 11:12 pm

Ajeet shukla

football match organize at Singrauli, Indore, Jabalpur and Chhindwara

football match organize at Singrauli, Indore, Jabalpur and Chhindwara

सिंगरौली. मप्र फुटबाल एसोसिएशन की ओर से राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में सीनियर बालक अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय संतोष ट्राफी के लिए आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच डीएफए सिंगरौली व इंदौर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में सिंगरौली ने दो गोल दाग कर अपनी बढ़त बना ली। लेकिन हाफ टाइम के बाद के मैच में इंदौर की टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए दो गोल दाग कर मैच को बराबर कर दिया।
दूसरा मैच सिहोर व बालाघाट के टीमों के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी रहे। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। इस मैच में बालाघाट की टीम ने सिहोर को 2-0 से पराजित किया। बालाघाट के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुरू से ही बढ़त बना ली।
तीसरा मैच जबलपुर एवं छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर की टीम ने 3-0 से छिंदवाड़ा को हराया। जबलपुर टीम के खिलाडिय़ों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए छिंदवाड़ा की टीम पर शुरू से ही बढ़त बना ली। गोल दागने वाले जबलपुर टीम के खिलाडिय़ों में रामा स्वामी, अभिलाष काले और यशलाल ने एक-एक गोल मार कर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।
फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित तीनों मैंच में रेफरी की भूमिका में रोहित यादव, शिवम पिल्लई, सुनील, अतुल तिवारी, दीपक ठाकुर व मनोज अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला फुटबाल संघ के सचिव डॉ. डीडी मिश्रा, फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुन्नौवर अली उपस्थित रहे।

Home / Singrauli / इंदौर पर भारी पड़ा सिंगरौली, जानिए क्या है मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो