scriptअधीनस्थों के भरोसे नहीं, केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था देखें एसडीएम | In view of the election, the collector gave instructions | Patrika News
सिंगरौली

अधीनस्थों के भरोसे नहीं, केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था देखें एसडीएम

अधीनस्थों के भरोसे नहीं, केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था देखें एसडीएम

सिंगरौलीMar 24, 2019 / 05:22 pm

Anil kumar

In view of the election, the collector gave instructions

In view of the election, the collector gave instructions

सिंगरौली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग एसडीएम खुद केंद्रों में जाकर करें। प्रशिक्षण केंद्रों की व्यवस्था व संचालन अधीनस्थों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। कलेक्टर की ओर से यह हिदायत सभी एसडीएम को दी गई है।
नगर निगम आयुक्त को दिए निर्देश
कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के उपस्थिति में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से मतदान में लगने वाले पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण और एफएसटी व एसएसटी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। प्रशिक्षण के संबंध में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने प्रशिक्षण के बावत की गई तैयारियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्य को विधिवत संचालित कराने के लिए नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में अभी तक एफएसटी व एसएसटी द्वारा किए गए जुर्माने सहित अन्य कार्यवाही की जानकारी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे ने बिन्दुवार यह जानकारी दी। बैठक में एसडीएम देवसर ऋजुराज, एसडीएम माड़ा रोहित सिसोनिया, एसडीएम सिंगरौली नागेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, संपदा सर्राफ, जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे, खनिज अधिकारी पीपी राय, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रिजेश मिश्रा, तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा, लेखा अधिकारी एमएस पैकरा, नगर निगम के उपायुक्त आरपी वैश्य, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Singrauli / अधीनस्थों के भरोसे नहीं, केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था देखें एसडीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो