scriptरण छोडऩे तैयार नहीं चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी, जानिए मुकाबले में हैं कितने लोग | MP Election 2018: 44 candidates in three assembly in Singrauli | Patrika News
सिंगरौली

रण छोडऩे तैयार नहीं चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी, जानिए मुकाबले में हैं कितने लोग

सिंगरौली व देवसर से केवल एक-एक ने नाम लिया वापस…

सिंगरौलीNov 15, 2018 / 12:07 am

Ajeet shukla

MP Election 2018: 44 candidates in three assembly in Singrauli

MP Election 2018: 44 candidates in three assembly in Singrauli

सिंगरौली. विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी रण छोडऩे को तैयार नहीं है। राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं के तमाम समझाइस पर भी सिंगरौली व देवसर से एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया है। बाकी सभी ने मैदान में डटे रहने का निर्णय लिया है।बुधवार को पूर्व निर्धारित तिथि के मुताबिक नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों का नाम चुनाव चिह्न के साथ सार्वजनिक किया गया।सार्वजनिक सूची के मुताबिक तीनों विधानसभा में 44 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
सिंगरौली में सबसे अधिक 19 प्रत्याशी
विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के रिटर्निंग अधिकारी नागेश सिंह के मुताबिक नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे है। चुनाव चिह्न के साथ सभी प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी गई। अधिकारी के मुताबिक केवल एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है।
प्रत्याशी, पार्टी, चुनाव चिह्न
अशोक कुमार दुबे, सीपीआई, बाल और हंसिया
रामलल्लू वैश्य, भाजपा, कमल
रेनू शाह, कांग्रेस, हाथ
सुरेश शाहवाल, बीएसपी, हाथी
अश्वनी कुमार तिवारी, सपाक्स पार्टी, झूला
नंद किशोर पटेल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, स्कूल का बस्ता
नरेंद्र कुमार दुबे उर्फ लालाभाई, समान आदमी समान पार्टी, बैटरी टार्च
राकेश कुमार तिवारी उर्फ डब्बू भैया, जन कल्याण पार्टी, अंगूर
राजीव कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी, डोली
रानी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी, झाड़ू
विश्वभरण द्विवेदी, शिवसेना, तीर कमान
शिखा सिंह, समाजवादी पार्टी, साइकिल
शिव प्रसाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बांसुरी
अजीतदेव पाण्डेय, निर्दलीय, बाल्टी
अरविंद सिंह चंदेल, निर्दलीय, टै्रक्टर चलाता किसान
पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, निर्दलीय, हीरा
रामलखन शर्मा, निर्दलीय, ऑटो रिक्शा
ललन कुमार पनिका, निर्दलीय, ट्रक
लक्ष्मी कांत, निर्दलीय, बोतल
———————————————
देवसर में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
देवसर विधानसभा क्षेत्र से भी एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है।यहां ११ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।रिटर्निंग अधिकारी ऋतुराज के मुताबिक सभी प्रत्याशियों की सूची चुनाव चिह्न के साथ सार्वजनिक कर दी गई है।
प्रत्याशी, पार्टी, चुनाव चिह्न
सुभाष रामचरित्र, बीजेपी, कमल
शिवशंकर, बीएसपी, हाथी
बंशमणि वर्मा, कांग्रेस, हाथ
शिवकली साकेत, सीपीआई पार्टी, बाल और हंसिया
निर्मला प्रजापति, समान आदमी समान पार्टी, बैटरी टार्च
रामकृपाल बसोर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तरबूज
भुवाल साकेत, शिवसेना, तीन कमान
सुभाष चंद्र वर्मा, आम आदमी पार्टी, झाड़ू
जनार्दन प्रसाद प्रजापति, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, स्कूल का बस्ता
श्यामलाल साकेत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बांसुरी
सुरेंद्र प्रजापति, गोडवाना गणतंत्र पार्टी, आरी
————–
चितरंगी में सभी 14 प्रत्याशी बरकरार
चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।रिटर्निंग अधिकारी प्रियंक मिश्रा के मुताबिक सभी के नाम चुनाव चिह्न के साथ सार्वजनिक कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था और सभी बरकरार है। न ही किसी का पर्चानिरस्त हुआ और न ही किसी ने वापस लिया।
प्रत्याशी, पार्टी, चुनाव चिह्न
अमर सिंह, बीजेपी, कमल
अशोक सिंह पैगाम, बीएसपी, हाथी
सरास्वती सिंह, कांग्रेस, हाथ
अवधेश, आम आदमी पार्टी, झाड़ू
दल प्रताप पोया, गोडवाना गणतंत्र पार्टी, आरी
धनशाह बैगा, शिवसेना, तीन कमान
धनेश, समान आदमी समान पार्टी, बैटरी टार्च
पवन कुमार वर्मा, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, आदमी व पालयुक्त नौका
पारस कोल, जनधिकार पार्टी, डोली
बाबूलाल, आरपीआई, तरबूज
श्याम नारायण वियार, जन कल्याण पार्टी, अंगूर
सूर्यकमल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बांसुरी
संजीव कुमार पनिका, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, स्कूल का बस्ता
रामधनी, निर्दलीय, बाल्टी

Home / Singrauli / रण छोडऩे तैयार नहीं चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी, जानिए मुकाबले में हैं कितने लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो