scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एमपी के इस जिले में जानिए क्या है तैयारी | Panchayat elections: 285 Gram of Sarpanch in Singrauli | Patrika News
सिंगरौली

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एमपी के इस जिले में जानिए क्या है तैयारी

सरपंच के 285 पदों के लिए होगी दावेदारी …..

सिंगरौलीDec 06, 2021 / 12:15 am

Ajeet shukla

Beneficiaries of PM Awas Yojana:  if your name is not in list, file objection

Beneficiaries of PM Awas Yojana: if your name is not in list, file objection

सिंगरौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही ग्रामीण अंचल में दावेदारों की सक्रियता तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने भी आदर्श आचार संहिता लागू करने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी है। 13 दिसंबर से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन पत्र देने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी के मुताबिक जिले में जिला पंचायत के 14 वार्ड व तीनों जनपद पंचायतों के 75 वार्ड के सदस्य और 285 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार 5266 पंच पद के लिए चुनाव होंगे।
अधिकारियों की माने तो देवसर, चितरंगी व बैढऩ जनपद पंचायत के 25-25 सीटों पर सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। जबकि देवसर के 94, चितरंगी के 100 व बैढऩ के 91 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच का चुनाव होगा। इन सभी के लिए कुल 7.08 लाख से अधिक मतदाता अपना मत देंगे।
31 पंचायत का चुनाव बाद में
जिले में तीन जनपद पंचायतों में कुल 316 ग्राम पंचायत है। वर्तमान में घोषित चुनाव में 285 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा। बाकी 31 ग्राम पंचायतों का चुनाव जनवरी या फिर फरवरी में होगा। दरअसल इन 31 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा हो रहा है। वजह इन पंचायतों का गठन और चुनाव बाद में हुआ था।
संयुक्त कलेक्टर को जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह को चुनाव संबंधित तैयारी की जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर द्वारा पूरी तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर ने विशेष टीम का गठन किया है।
जनपद ग्राम पंचायत
बैढऩ 91
देवसर 94
चितरंगी 100

जनपद मतदाता
बैढऩ 223784
देवसर 218683
चितरंगी 265776

जनपद मतदान केंद्र
बैढऩ 378
देवसर 404
चितरंगी 478
कुल 1260

Home / Singrauli / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एमपी के इस जिले में जानिए क्या है तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो